विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिका के उनके समकक्ष माइक पोम्पिओ स्थगित किए गए ‘2+2 डायलॉग ’ को फिर से आयोजित करने पर राजी हो गए. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, आपसी सहमति से सुविधाजनक समय और स्थान पर जल्द से जल्द बैठक होगी. इससे पहले सुषमा और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का छह जुलाई को पोम्पिओ और अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका आने का कार्यक्रम था. हालांकि पोम्पिओ ने बुधवार सुषमा को फोन कर ‘‘अपरिहार्य कारणों’’ से वार्ता टालने के लिए ‘‘खेद और निराशा’’ जताई थी.
अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने गुरुवार बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान पोम्पिओ ने अमेरिका भारत सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की. साथ ही कहा कि ट्रंप प्रशासन के लिए भारत ‘‘बड़ी प्राथमिकता’’ है. प्रवक्ता ने कहा , ‘‘पोम्पिओ और सुषमा इस बात पर सहमत हो गए कि आपसी सहमति से सुविधाजनक समय और स्थान पर जल्द से जल्द 2+2 डायलॉग फिर से आयोजित कराया जाए.’’
ये भी पढ़ें:
ट्रंप ने भारत के साथ 2+2 वार्ता से पहले फिर छेड़ा इम्पोर्ट ड्यूटी का राग
वार्ता स्थगित करने के पीछे के कारणों के बारे में ना बताते हुए प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के लिए अमेरिका भारत संबंध ‘‘बड़ी प्राथमिकता’’ है और वह साझेदारी को ‘‘मजबूत’’ बनाने के लिए उत्साहित हैं. प्रवक्ता ने कहा , ‘‘अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा में भारत की अहम भूमिका राष्ट्रपति की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में दिखाई देती है. उसमें कहा गया है कि ‘ हम अग्रणी वैश्विक शक्ति और मजबूत कूटनीतिक तथा रक्षा साझेदार के तौर पर भारत के उभरने का स्वागत करते हैं.’’
एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा , ‘‘संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली अभी नयी दिल्ली की यात्रा पर हैं जिसका मकसद अमेरिका भारत संबंधों को मजबूत करना और विधि सम्मत अंतरराष्ट्रीय शासन के लिए प्रतिबद्ध दो सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों के साझा मूल्यों को रेखांकित करना है.’’ दोनों देशों के बीच पहले 2+2 डायलॉग को स्थगित करने का फैसला अमेरिकी थिंक टैंक समुदाय में मौजूद भारतीय मामलों के विशेषज्ञों के लिए निराशाजनक है.
ये भी पढ़ें:
मुस्लिम देशों पर डोनाल्ड ट्रंप के 'ट्रैवल बैन' को US सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी
हेरीटेज फाउंडेशन के जेफ स्मिथ ने कहा , ‘‘स्थगन निराशाजनक है. 2+2 को स्थगित होते देखना सुखद नहीं है. मेरा मानना है कि ट्रंप प्रशासन राष्ट्रपति पुतिन के साथ शिखर वार्ता को लेकर विचलित है.’’ ओबामा प्रशासन के पूर्व अधिकारी जोशुआ टी व्हाइट ने इस वार्ता को स्थगित करने को ‘‘अमेरिका के लिए दुर्भाग्यूपर्ण और शर्मनाक’’ बताया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: America, Donald Trump, Narendra modi, Sushma swaraj
FIRST PUBLISHED : June 28, 2018, 08:55 IST