विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
पासपोर्ट विवाद को लेकर ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्रोल करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. शनिवार को एक यूजर ने सुषमा के पति स्वराज कौशल को ट्वीट कर बीजेपी और विदेश मंत्री पर मुस्लिमों के तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कौशल से कहा कि शाम को जब सुषमा घर आएं तो उनकी पिटाई कर उन्हें समझाएं.
स्वराज कौशल ने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसमें लिखा था, 'आज रात जब वह घर आएं तो आप उन्हें पीटें और समझाएं कि मुस्लिम तुष्टीकरण न करें. उन्हें बताएं कि मुसलमान बीजेपी को कभी वोट नहीं देगा.'
विदेश मंत्री ने भी स्वराज के इस ट्वीट को लाइक किया है. वहीं मुकेश गुप्ता नाम के इस शख्स के एक और ट्वीट को लाइक किया है. इस ट्वीट में उसने लिखा, 'किसी न किसी को सुषमा को सीधा करना होगा. उन्हें यकीन दिलाना होगा कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं करेंगे. गवर्नर यह केवल आप कर सकते हैं. आगे बढ़ो, उन्हें फिक्स करो. करोड़ों भारतीयों की दुआ लगेगी.'
इससे कुछ ही दिन पहले सुषमा को पासपोर्ट जारी करने को लेकर विवाद के सिलसिले में ट्रोल किया गया था. यह पासपोर्ट मुस्लिम शख्स से विवाह करने वाली तन्वी सेठ को जारी किया था. इस दंपति ने लखनऊ के पासपोर्ट सेवा केन्द्र में कार्यरत विकास मिश्रा पर उन्हें पासपोर्ट आवेदन को लेकर अपमानित करने का आरोप लगाया था. विवाद के बाद मिश्रा का ट्रांसफर कर दिया गया.
— Governor Swaraj (@governorswaraj) June 30, 2018
.
Tags: Sushma swaraj, Twitter
WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं, विराट कोहली के 5 हजार रन और डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड ध्वस्त
ऑस्ट्रेलिया का बचना मुश्किल! बेरहम बैटर फिफ्टी से ज्यादा ठोकता है सेंचुरी, 186 रन की सबसे बड़ी पारी से मचाई खलबली
Foods For Gut Health: डाइजेशन की समस्या से हो रहे परेशान, रोज खाएं 6 फूड्स, गट हेल्थ बनेगी मजबूत