'रोमियो' बने बदायूं जिले के बिसौली थाने के निलंबित एसओ एसपी उपाध्याय एक बार फिर चर्चा में हैं. Image: Etv Network
'रोमियो' बने बदायूं जिले के बिसौली थाने के निलंबित एसओ एसपी उपाध्याय एक बार फिर चर्चा में हैं. इंस्पेक्टर के एकतरफा इश्क की शिकार बनी पीड़िता को एसपी उपाध्याय ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है. यही नहीं उसने दो लाख रुपए की पेशकश करते हुए मुकदमा वापस लेने का भी दबाव बनाया.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में कुलभूषण की जिंदगी कैसी होगी? यशपाल को देखकर अंदाजा लगा लीजिए
लड़की ने बरेली में डीआईजी रेंज आशुतोष कुमार से मिलकर इंस्पेक्टर की शिकायत की है. डीआइजी ने युवती के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने और मामले की जांच बदायूं से बरेली स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा निलंबित किए इंस्पेक्टर का देर रात पीलीभीत के लिए स्थानांतरण भी कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी से 'अधूरी' एंबुलेंस का उद्घाटन कराने की जांच शुरू, सीएमओ देंगे रिपोर्ट
दरअसल बदायूं में बिसौली के इंस्पेक्टर एसपी उपाध्याय इस लड़की को लगातार वाट्सऐप पर अश्लील मैसेज कर रहे थे और अकेले में मिलने को बुलाते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: UP police