चंडीगढ़. चंडीगढ़ स्थित बुरैल जेल के बाहर संदिग्ध बैग होने की जानकारी पुलिस को मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उसे कुछ संदिग्ध सामग्री मिली. इसके बाद पुलिस ने बम निरोधक दल को बुलाया. फिलहाल पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. इस संबंध में चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप ने कहा है कि बुरैल जेल के पीछे संदिग्ध गतिविधि देखी गई और जैसे ही हम मौके पर पहुंचे, कुछ संदिग्ध सामाग्री मिली. इसके बाद हमने बम निरोधक दल को बुलाया.
उन्होंने आगे कहा कि ‘प्रथम दृष्टया में बैग में जले हुए कोडेक्स तार और डेटोनेटर दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. हम हर जरूरी कदम उठा रहे हैं और आगे की जांच कर रहे हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chandigarh