Advertisement

तहव्वुर राणा की NIA कस्टडी में कैसे कट रहे दिन? कर रहा बस 3 चीज की डिमांड, 5 बार पढ़ रहा नमाज

Written by:
Agency:एजेंसियां
Last Updated:

Tahawwur Rana News: 26/11 मुंबई हमलों का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा NIA की हिरासत में कुरान, पेन और कागज की मांग कर रहा है. उसे कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है और वह दिन में पांच बार नमाज पढ़ रहा है.

ख़बरें फटाफट
On Google
तहव्वुर राणा की NIA कस्टडी में कैसे कट रहे दिन? कर रहा बस 3 चीज की डिमांडराणा ने कुरान, पेन और कागज की डिमांड की है. (फाइल फोटो PTI)
नई दिल्ली: दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में बिता रहे तहव्वुर राणा के दिन कैसे कट रहे हैं, यह एक ऐसा सवाल है जिस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. क्या 26/11 के मुंबई हमलों के इस कथित साजिशकर्ता के चेहरे पर शिकन है या फिर वह शांतचित्त होकर जांचकर्ताओं के सवालों का सामना कर रहा है? NIA के सूत्रों की मानें तो राणा का रवैया सहयोगपूर्ण नहीं रहा है और वह कई सवालों के जवाब देने में टालमटोल कर रहा है. इस बीच NIA कस्टडी से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. दरअसल वह कस्टडी में 3 चीज की डिमांड कर रहा है. इस डिमांड को पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे. राणा ने कुरान, पेन और कागज की डिमांड की है.

26/11 मुंबई हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा से NIA ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की. ताकि 2008 में हुए समन्वित हमलों की बड़ी साजिश का पता लगाया जा सके. राणा को नई दिल्ली के सीजी कॉम्प्लेक्स में NIA के मुख्यालय में एक उच्च-सुरक्षित सेल में रखा गया है. यहा सुरक्षा कर्मी चौबीसों घंटे पहरा दे रहे हैं.
दिन में पांच बार पढ़ रहा नमाज
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि राणा के साथ “किसी अन्य गिरफ्तार व्यक्ति की तरह ही व्यवहार किया जा रहा है. उसे कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है”. उसकी मांग पर उसे कुरान की एक प्रति दी गई है और उसे एजेंसी मुख्यालय में अपनी सेल में दिन में पांच बार नमाज पढ़ते देखा गया है. एक अधिकारी ने राणा को धार्मिक व्यक्ति बताया है. उन्होंने कहा कि “उसने कुरान की एक प्रति मांगी थी जो हमने प्रदान की. उसे अपनी सेल में पांच बार नमाज पढ़ते देखा गया है.”
अधिकारी ने आगे बताया कुरान के अलावा राणा ने पेन और कागज मांगे, जो उसे दे दिया गया. हालांकि यह सुनिश्चित करने के लिए उस पर कड़ी नजर रखी जा रही है कि वह पेन का उपयोग खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए न करें. इसके अलावा उसने कोई अन्य मांग नहीं की. गौरतलब है कि राणा को शुक्रवार सुबह NIA मुख्यालय लाया गया था, जब दिल्ली की एक अदालत ने उसकी 18 दिन की हिरासत की मंजूरी दी थी.

About the Author

Sumit Kumar
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism from Atal Bihari Vajpayee Hindi U...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism from Atal Bihari Vajpayee Hindi U... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
तहव्वुर राणा की NIA कस्टडी में कैसे कट रहे दिन? कर रहा बस 3 चीज की डिमांड
और पढ़ें