नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह (Yadav Singh) को 10 फरवरी, 2020 को हिरासत में लिया गया था. सीबीआई ने दलील दी है कि कोई कोर्ट नहीं खुला था इसलिए वो चार्जशीट फाइल नहीं कर सके, लेकिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सीबीआई की दलील खारीज कर दी.
नई दिल्ली. नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह (Chief Engineer of Noida Authority) को जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के 5 अलग-अलग मामले चल रहे हैं. दरअसल इस मामले में सीबीआई ने दलील दी थी कि कोई कोर्ट नहीं खुला था, इसलिए वो चार्जशीट फाइल नहीं कर सके. हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई की दलील खारीज कर दी. साथ ही कोर्ट ने तय शर्तों को पूरा करने पर सिंह को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया.
हाई कोर्ट ने खारिज की दलील
यादव सिंह की याचिका मंजूर करते हुए अदालत ने कहा, ‘सीबीआई की ये दलील है कि लॉकडाउन के दौरान अदालतें बंद रहीं. लेकिन इस दौरान ऐसा तो नहीं है कि कोई अपराध नहीं हुआ और न ही कोई गिरफ्तारी रुकी. इसलिए सीबीआई की ये दलील सही नहीं है.’
कैसे मिली जमानत?
बता दें कि 10 फरवरी, 2020 को यादव सिंह को हिरासत में लिया गया. इसके बाद रिमांड के लिए 11 फरवरी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया. सीबीआई अदालत ने उसे रिमांड पर सीबीआई हिरासत में भेज दिया. लेकिन 60 दिनों की निर्धारित समय में चार्जशीट दाखिल नहीं किया गया. इसके बाद याचिकाकर्ता ने 12 अप्रैल, 2020 को ईमेल के जरिए गाजियाबाद के जिला जज के सामने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की जिसे जिला जज ने 16 अप्रैल को सीबीआई की विशेष अदालत के पास भेज दिया. हालांकि सीबीआई की विशेष अदालत ने इस आधार पर याचिका खारिज कर दी कि लॉकडाउन की वजह से 60 दिन की सीमा नहीं गिनी जाएगी.
ये भी पढ़ें:-समंदर में मिली अनोखी मछली, इंसानों की तरह दिखते हैं होंठ और दांत, देखिए Pics
यादव सिंह पर क्या है आरोप?
14 दिसंबर 2011 से 23 दिसंबर 2011 तक नोएडा अथॉरिटी के अलग-अलग इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट यादव सिंह के कंट्रोल में थे. वो नोएडा अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर थे और उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 954.38 करोड़ रुपये के एग्रीमेंट बांड जारी किए जो 1280 प्रोजेक्ट के लिए थे. सीबीआई के मुताबिक सिंह ने अप्रैल 2004 से चार अगस्त, 2015 के बीच आय से अधिक 23.15 करोड़ रुपये जमा किए, जो उनकी आय के स्रोत से लगभग 512 प्रतिशत अधिक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida Authority