तंजावुर: तमिलनाडु के तंजावुर (Thanjavur in Tamil Nadu) में 12वीं कक्षा की एक छात्रा द्वारा आत्महत्या (Suicide) की कोशिश का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लावण्या नाम की लछात्रा ने यह भयानक कदम ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किए जाने के बाद उठाया. जब परिजन छात्रा को डॉक्टर के पास ले गए तो वह कुछ भी रिस्पॉंड नहीं कर रही थी और बुधवार 19 जनवरी को उसकी मौत हो गई है. फिलहाल इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
जानकारी के अनुसार लावण्या तंजावुर के सेंट माइकल्स गर्ल्स होम नाम के एक बोर्डिंग हाउस में थी. लावण्या की मौत के बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि छात्रा ने इस बात को कबूला है कि हॉस्टल में उसे लगातार डाटा जाता था और उससे हॉस्टल के सभी कमरो को साफ करने के लिए भी कहा जाता था. इतना ही नहीं छात्रा ने आरोप लगाया कि उसे लगातार ईसाई धर्म अपनाने के लिए भी मजबूर किया गया. इन सब घटनाओं के परेशान होकर छात्रा ने खुदकुशी करने के कोशिश की और इसके लिए उसने कीटनाशक को खा लिया.
डॉक्टर्स ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस लावण्या से पूछताछ करने अस्पताल पहुंची. पूछताछ में पुलिस को पता चला की लावण्या को काफी प्रताड़ित किया गया है और उसे धर्म बदने के लिए भी मजबूर किया गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने वार्डन सकायामारी को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार की रात को ठीक तरह से इलाज नहीं होने से लावण्या की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Conversion, Suicide