होम /न्यूज /राष्ट्र /तमिलनाडु- युवा IPS अफसर पर गंभीर आरोप, 10 युवकों ने कहा- हमारे दांतों को प्‍लास से उखाड़ दिया

तमिलनाडु- युवा IPS अफसर पर गंभीर आरोप, 10 युवकों ने कहा- हमारे दांतों को प्‍लास से उखाड़ दिया

तमिलनाडु में आईपीएस अफसर बलवीर सिंह पर युवकों के दांत उखाड़ने का आरोप लगा है. ( फोटो- Twitter)

तमिलनाडु में आईपीएस अफसर बलवीर सिंह पर युवकों के दांत उखाड़ने का आरोप लगा है. ( फोटो- Twitter)

तमिलनाडु (Tamil nadu) में 10 युवकों ने आरोप लगाया है कि युवा IPS अफसर बलवीर सिंह के कहने पर उनके दांत प्‍लास से निकाले ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

तमिलनाडु में IPS अफसर पर लगा गंभीर आरोप
युवकों ने कहा- हमारे दांत प्‍लास से उखाड़ दिए
कलेक्‍टर ने मामले की जांच एसडीएम को सौंपी

तिरुनेलवेली. तमिलनाडु (Tamil nadu) में अंबासमुद्रम के 10 युवकों ने आरोप लगाया है कि एएसपी बलवीर सिंह (IPS) के आदेश पर उनके दांत प्‍लास से निकाले गए, जबकि 2 पुरुषों ने कहा कि उनके अंडकोष कुचल दिए गए. इस संबंध में स्‍थानीय कलेक्‍टर को शिकायत दी गई थी, जिस पर उन्‍होंने एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं. नेताजी सुभाष सेना और पुरची भारतम सहित राजनीतिक संगठनों ने एएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. नेताजी सुभाष सेना के अधिवक्ता महाराजन ने आरोप लगाया कि बलवीर सिंह ने अब तक अपने इलाके में करीब 40 लोगों के दांत निकाल दिए हैं.

जानकारी के अनुसार एएसपी बलवीर सिंह 2020 बैच के IPS अफसर है जिन्‍होंने IIT-बॉम्बे से बीई की डिग्री हासिल की है. उन्हें 15 अक्टूबर, 2022 को अंबासमुद्रम में एएसपी के रूप में तैनात किया गया था. उनकी शिकायत करने वाले युवकों को अलग-अलग आपराधिक मामलों के कारण गिरफ्तार किया गया था. इनको सीसीटीवी तोड़ने, घरेलू विवाद, आपसी मारपीट जैसी शिकायतों के बाद गिरफ्तार किया गया था. तिरुनेलवेली के कलेक्टर केपी कार्तिकेयन ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है.

मटन की दुकान चलाने वाले का प्रेम प्रसंग में दूसरे पक्ष से था विवाद
मीडिया से चर्चा में एक युवक चेल्‍लप्पा ने कहा कि शिवंथीपुरम में उनकी मटन की दुकान है, जिसे वह अपने भाइयों के साथ मिलकर चलाते हैं. प्रेम प्रसंग को लेकर उनका एक अन्‍य समूह से विवाद था. इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इस महीने की शुरुआत में जब हमें थाने में रखा गया था तब एएसपी के गनमैन सहित अन्‍य दो पुलिस कर्मियों ने मुझे पकड़ा और तब बलवीर सिंह ने किसी नीली धातु से मेरे दांतों पर चोट पहुंचाई और उससे मेरे होठ भी फट गए. इसके बाद मेरे मुंह में पत्‍थर भर दिए और फिर मेरे चेहरे पर वार किए गए. इसके बाद मेरे भाइयों और रिश्‍तेदारों को बुलाया और उन्‍हें भी पीटा. तार काटने वाले प्‍लास से उनके दांत निकाले गए. मेरे एक भाई के तीन दांत निकाले गए तो सभी भाइयों के मुंह से खून निकल रहा था.

नवविवाहित भाई के अंडकोष कुचल दिए
चेल्‍लपा ने कहा कि जब बलवीर सिंह ने मेरे भाई मरियप्पन को पीटना शुरू किया, तो हमने उनसे विनती की कि वह ऐसा न करे क्योंकि वह नवविवाहित है. इसके बाद उसने मेरे भाई के अंडकोष को कुचल दिया और उसकी छाती पर लात मारी. मरियप्‍पन की हालत ठीक नहीं है, वह अभी भी बिस्‍तर पर है.

Tags: IPS Officer, Tamil nadu, Tamil Nadu Man, Tirunelveli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें