होम /न्यूज /राष्ट्र /तमिलनाडु: SP ने IG पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कहा- मेरे सामने देखते थे पॉर्न

तमिलनाडु: SP ने IG पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कहा- मेरे सामने देखते थे पॉर्न

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

शिकायतकर्त का आरोप है कि आरोपी उसे सात महीनों से परेशान कर रहा है, आरोपी उसे बेवक्त पर फोन करता है और घटिया मैसेज भेजता ...अधिक पढ़ें

    तमिलनाडु में एक महिला एसपी ने आईजी रैंक के अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है.

    टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि अधिकारी ने उसे कई बार गले लगाने की कोशिश की और जब उसने उसकी पहल को खारिज कर दिया तो उसने उसे परेशान करना शुरू कर दिया.

    शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी उसे सात महीनों से परेशान कर रहा है, आरोपी उसे वक्त-बेवक्त फोन करता है और अश्लील मैसेज भेजता है. शिकायत में कहा गया है कि विरोध करने के बावजूद भी आरोपी ने उसके सामने पॉर्न देखा था.

    महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि आईजी ने उसे वार्षिक रिपोर्ट में प्रतिकूल टिप्पणी करने की धमकी दी है जो उसके करियर के लिए हानिकारक होगी. महिला अधिकारी ने कहा कि उसके ट्रांसफर के अनुरोध को बार-बार अनदेखा किया जा रहा है.

    राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए एक आंतरिक समिति की स्थापना की है. मामला राज्य पुलिस कार्यालय की हाल ही में गठित विशाख समिति को भेजा गया है. घटना की जांच 2013 के एक्ट कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) के अनुसार की जाएगी.

    विशाख कमेटी के दिशानिर्देशों के मुताबिक अगर आंतरिक समिति प्रथम दृष्टि में मामले में सत्यता नजर आती है तो वह पुलिस विभाग को आपराधिक कार्रवाई शुरू करने की सलाह दे सकती है.

    ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर बालिका गृह: रेप पीड़िता ने बताया- काउंसलिंग के बहाने होटल भेजता था ब्रजेश ठाकुर

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें