चेन्नई. तमिलनाडु के सलेम जिले में दो बसों की टक्कर में 30 लोग घायल हो गए. टक्कर का वीडियो बस के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो काफी भयानक है. यह सड़क दुर्घटना मंगलवार 17 मई की शाम को हुई, जब एडप्पादी से तीस यात्रियों को लेकर एक निजी बस तिरुचेंगोडे से आ रही एक अन्य निजी बस से टकरा गई.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे एक सेकेंड में टक्कर के दौरान बस चालक अपनी सीट से फेंका गया. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कैसे बस का अगला हिस्सा टक्कर के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया. इस सड़क दुर्घटना में कुल मिलाकर, 30 यात्री घायल हो गए और वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है.
#WATCH | Tamil Nadu: Two private buses collided head-on with each other in Salem district; several reported to be injured. Further details awaited.
(Source Unverified) pic.twitter.com/8FAJ0KRizk
— ANI (@ANI) May 18, 2022
जानकारी के अनुसार एक बस के सामने गलत लेन में आने के कारण दूसरी बस से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार कई लोग विंड स्क्रीन पर आकर गिर गए. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बस ड्राईवर अपनी लेन में आराम से गाड़ी चला रहा था, लेकिन सामने से एक बस गलत लेन में आकर जोरदार टक्कर मारती है. इस दौरान बस का ड्राइवर, कंडक्टर और एक अन्य यात्री बस के विंड शीट से टकराते हैं, जिससे शीशा टूट जाता है और ड्राइवर के सिर में घुस जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Road accident, Tamilnadu