तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में ग्रामीणों ने गर्भवती गाय के लिए गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया. (सांकेतिक तस्वीर)
कल्लाकुरिची. इंसान पालतू जानवरों से कितना प्यार करते हैं यह जगजाहिर है. पालतू जानवरों को तो वह अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं. जब बात गाय की हो तो हिंदू धर्म में इसे मां का दर्जा दिया जाता है. जानवरों से अगाध स्नेह का एक खूबसूरत नजारा तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कल्लाकुरिची (Kallakurichi) जिले में देखने को मिला है. यहां एक गर्भवती गाय (Pregnant cow) के लिए गोद भराई (Baby Shower) कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
TOI के अनुसार कल्लाकुरिची जिले के शंकरपुरम के पास के एक गांव के लोगों के लिए सोमवार को यह एक अनूठा अवसर बन गया. इस कार्यक्रम में 500 से अधिक लोग शामिल थे, इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं. कल्लाकुरिची जिले के शंकरपुरम के पास मेलापट्टू गांव में अम्शवेनी नाम की गाय के लिए गोद भराई की रस्म निभाई गई. अम्शवेनी को रुलथारम थिरुपुरसुंदरियामई मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टियों द्वारा पाला गया है.
पढ़ें- PHOTOS: चीन ने बनाए ‘सुपर काउ’ के 3 क्लोन, देती हैं 100 टन दूध, पैदा करेगा 1000 ऐसी और गायें
गर्भवती गाय की गोदभराई के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक और शानदार कपड़ों में पहुंची थीं. इसके अलावा उन्होंने गाय की गोद भराई समारोह के दौरान पारंपरिक रूप से परोसे जाने वाले फलों और मिठाइयों सहित 24 विभिन्न प्रकार के व्यंजन भेंट किए. इसके अलावा गाय को चूड़ियों सहित 48 विभिन्न वस्तुएं भेंट की गईं. महिलाओं ने गाय के सींगों को रंग-बिरंगी चूड़ियों से सजा दिया.
गोद भराई के कार्यक्रम से पहले गाय को मंदिर के पुजारियों द्वारा विशेष अभिषेक और स्नान कराया गया. इसके साथ ही गाय को माला और पारंपरिक धातु की घंटियों से सजाया गया. ग्रामीणों ने हिंदू परंपरा में एक पवित्र पशु मानी जाने वाली गाय का आशीर्वाद लिया और गांव की समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की. इसके बाद पुजारियों ने प्रसाद का भोग लगाया और समारोह में आए सभी लोगों को प्रसाद दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cow, Tamilnadu news
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!