मशहुर संगीतकार एआर. रहमान (AR Rahman) की बेटी खदीजा रहमान (Khatija Rahman) और लेखिका तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) के बीच बुर्का पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गई. नसरीन ने रहमान की बेटी के बुर्का पहनने पर आपत्ति जताई थी, जिस खदीजा ने उन्हें करारा जवाब दिया.
बता दें कि पिछले दिनों तस्लीमा नसरीन ने खदीजा रहमान की बुर्के वाली तस्वीर शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'मुझे रहमान के म्यूजिक से बेहद प्यार है. लेकिन जब भी मैं उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन महसूस होती है. ये बेहद अफसोस की बात है कि एक सांस्कृतिक परिवार की शिक्षित महिलाओं का भी आसानी से ब्रेन वॉश किया जा सकता है.’
बाद में खदीजा ने तस्लीमा नसरीन को इस्टाग्राम पर करारा जवाब दिया. इंस्टा पर खदीजा के 33 हज़ार से ज़्यादा फोलोअर्स हैं. खदीजा ने यहां लिखा. 'तस्लीमा मुझे अफसोस है कि दुनिया में इतनी सारी चीज़ें हो रही हैं, लेकिन आपको मेरे कपड़ों से घुटन महसूस होती है. आप कुछ फ्रेश हवा ले लीजिए. मुझे कोई घुटन नहीं होती, बल्कि मैं जिस चीज़ का भी साथ दे रही हूं उस पर मुझे गर्व है. सशक्त महसूस करती हूं'.
खदीजा ने आगे लिखा, 'आप कृपा करके गूगल पर फेमिनिज्म का मतलब जरूर देख लीजिए, क्योंकि दूसरी महिलाओं को नीचा दिखाना और किसी के पिता को ऐसे मुद्दों में घसीटना फेमिनिज्म नहीं होता. वैसे मुझे तो याद भी नहीं कि मैंने अपनी फोटो जांच के लिए आपके पास कब भेजी थी'.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 17, 2020, 09:23 IST