नई दिल्ली. टाटा समूह (Tata Group) के मुखिया एन चंद्रशेखरन (N Chandrashekharan) गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात कर सकते हैं. यह मुलाकात इसलिए अहम है कि गुरुवार को ही केंद्र सरकार अपने सरकारी ‘महाराजा’ यानी एयर इंडिया (Air India) को पूरी तरह टाटा समूह के हवाले कर रही है. ऐसे में, यह संभावना जताई जा रही है कि चंद्रशेखरन शायद यह औपचारिकता खुद अपने हाथ से पूरी कर सकते हैं.
दरअसल, एयर इंडिया (Air India) की वापसी टाटा समूह (Tata Group) के लिए बेहद भावनात्मक लम्हा है. कारण कि इस एयरलाइंस की स्थापना टाटा समूह के पूर्वज जेआरडी टाटा (JRD Tata) ने की थी. साल 1932 में. तब यह ‘टाटा एयरलाइंस’ (Tata Airlines) के नाम संचालित होती थी. फिर 1946 में ‘टाटा एयरलाइंस’ (Tata Airlines) का नाम ‘एयर इंडिया’ (Air India) हो गया. लगभग यही दौर था, जब एयर इंडिया (Air India) का शुभंकर ‘महाराजा’ जैसे दिखने वाले एक किरदार को बनाया गया. फिर यह हमेशा के लिए उसकी पहचान बन गया.
इसके बाद 1953 में भारत सरकार ने एयर इंडिया (Air India) का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया. उसका सरकारीकरण कर दिया. हालांकि जेआरडी टाटा (JRD Tata) 1977 तक एयर इंडिया (Air India) के मुखिया बने रहे. लेकिन एयर लाइंस धीरे-धीरे सरकार के लिए ‘किसी भारी शान-ओ-शौकत वाले महाराजा’ जैसी साबित होने लगी. इसके खर्चे बढ़ते गए. आमदनी घटती गई. एनडीटीवी के मुताबिक, वर्तमान में हालत ये है कि एयर इंडिया (Air India) करीब 20 करोड़ रुपए का घाटा उठा रही है. वह भी हर रोज. और जो करीब 61,562 करोड़ रुपए का कर्ज है, वह अलग.
इसी कारण से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) ने आखिरकार एयर इंडिया (Air India) को निजी हाथों में सौंपने का फैसला लिया. इसी के तहत लंबी चली प्रक्रिया के बाद टाटा समूह (Tata Group) ने बीते साल अक्टूबर में 18,000 करोड़ रुपए की बोली लगाकर एयर इंडिया (Air India) को वापस हासिल किया. और अब आज, यानी 27 जनवरी को ‘महाराजा’ (Air India) की औपचारिक घर-वापसी का अवसर है. लिहाजा, इस भावनात्मक क्षण में उनकी अगवानी के लिए टाटा समूह (Tata Group) के प्रमुख एन चंद्रशेखरन (N Chandrashekharan) के खुद सरकारी गलियारों में मौजूद हों, तो कोई अचरज की बात नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Air india, Air India Sale, Hindi news, Pm narendra modi, Tata
चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर साइकिल से निकले हैं देवघर के निखिल, सोनू सूद भी हैं इनके फैन
उत्तराखंड मौसम: प्री-मानसून से आफत, बद्रीनाथ में सैकड़ों फंसे रहे तो मीलों लंबा जाम, देखें कहां हुई क्या तबाही
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना