विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने मास्क और कोविड उपयुक्त व्यवहार की बात कही है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) पर 26 अक्टूबर को विशेष बैठक करने जा रहा है. एएनआई की खबर के मुताबिक इस बैठक में भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने कहा कि बैठक में भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग पर चर्चा हो सकती है. उम्मीद है कि कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोगी की सूची में शामिल कर लिया जाए. फिलहाल अभी डब्ल्यूएचयो डोजियर को पूरा करने के लिए भारत बॉयोटेक के साथ मिलकर काम कर रहा है.
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब तक केवल छह कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दी है. इनमें से ऑक्सफोर्ड की एस्ट्राजेनेका, सिनोफार्म, जॉनसन एंड जॉनसन, फाइजर-बायोएनटेक, मॉर्डना, और सिनोवैक वैक्सीन शामिल हैं. कुछ दिन पहले भारत में 18 साल के लोगों के लिए भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन की आपातकालीन उपयोग की एक एक्सपर्ट कमेटी ने अनुशंसा की थी.
यह भी पढ़ें- देश में कोरोना आने के बाद से पहली बार मुंबई में कोविड-19 से एक भी मौत नहीं
भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ कृष्णा एला ने एक बयान में कहा- कोवैक्सिन के ईयूएल के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज 9 जुलाई तक डब्ल्यूएचओ को जमा कर दिए गए हैं. उम्मीद है कि हम जल्द से जल्द विश्व स्वास्थ्य संगठन से ईयूएल प्राप्त कर लेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus, Covid-19 Case, Soumya Swaminathan, WHO
PHOTOS: टैक्स ऑफिसर रही एक्ट्रेस अब ED ऑफिस के लगाएंगी चक्कर, 263 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया नाम, होगी जांच
Red Tape, Adidas, Puma जैसे स्पोर्ट्स शूज अमेजन दे रही है शानदार डील, कम दाम पर करें ऑर्डर, हाथ से न निकले मौका
देवोलीना को पति शहनवाज संग रोमांटिक होता देख चिढ़े लोग, की राखी सावंत से तुलना, फिर निकाला 'लव जिहाद' का एंगल