वाईएस शर्मिला ने सीएम केसीआर को राज्य की पदयात्रा की दी चुनौती. (फोटो-ANI वीडियो ग्रैब)
हैदराबाद: वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की प्रमुख वाईएस शर्मिला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (केसीआर) को एक नई चुनौती पेश की है. दरअसल, शर्मिला ने मीडिया के सामने सीएम के लिए एक जोड़ा नया जूता उपहार के तौर पर पेश करते हुए उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एक दिन के लिए उनके साथ राज्य भ्रमण पर चलें और जनता की वास्तविक समस्या को देखें. शर्मिला ने कहा कि अगर राज्य की वह जनता की वास्तविक समस्याओं के बारे में गलत साबित होती हैं तो हमेशा के लिए राजनीति से संन्यास ले लेंगी और घर चली जाएंगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो, केसीआर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और तेलंगाना के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. शर्मिला पड़ोसी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी की बहन हैं. वह इस साल के अंत में तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले अपनी “प्रजाप्रस्थानम पदयात्रा” के लिए राज्य का दौरा कर रही हैं.
तेलंगाना वाईएसआर प्रमुख वाईएस शर्मिला ने आज मीडिया के सामने एक जोड़ा नया जूता दिखाते हुए कहा, ‘आज, मैं केसीआर को एक जोड़ी जूता उपहार देते हुए, मेरे साथ उन्हें पदयात्रा (मार्च) की चुनौती देती हूं.’ उन्होंने कहा अगर ये जूता आपको फिट नहीं होता है तो एक्सचेंज के लिए उसका बिल भी मौजूद है. उन्होंने डिया से कहा, “जैसा कि केसीआर कहते हैं कि यह स्वर्ण राज्य (Golden State) है और तेलंगाना के लोगों को कोई समस्या नहीं है… अगर मेरे लोग वास्तव में गरीबी से पीड़ित नहीं हैं, जैसा कि वो कहते हैं. तो मैं केसीआर जी माफी मांगूगी और राजनीति से हमेशा के लिए संन्यास लेकर घर चली जाऊंगी.”
#WATCH | YSRTP chief YS Sharmila shows a shoe box and asks Telangana CM KCR to join Padayatra with her and know the public problems. pic.twitter.com/tU8Cxn13jE
— ANI (@ANI) February 2, 2023
ये भी पढ़ें- कामयाबी: हत्थे चढ़ा नरवाल ब्लास्ट का आतंकी, सरकारी टीचर ने पाक के इशारे पर ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
वाईएसआर आंध्र प्रमुख ने चुनौती देते हुए कहा, “अगर तेलंगाना के लोगों को समस्या है, अगर वास्तव में किसान कर्ज में डूबे हुए हैं, अगर वास्तव में महिलाएं गरीबी से जूझ रही हैं, अगर बेरोजगारी है, अगर आत्महत्याएं हो रही हैं, अगर ये सारी बातें सच होती हैं तो केसीआर को इस्तीफा देना होगा, लोगों से माफ़ी मांगनी होगी. जैसा कि वादा किया था दलित मुख्यमंत्री बनाना होगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Jagan Mohan Reddy, CM KCR, Hyderabad News, Telangana News
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु