नई दिल्ली. चुनाव आयोग द्वारा संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा के लिए तेलंगाना की एक सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी करते ही इस सीट को हासिल करने की होड़ शुरू हो गई है. जहां इस सीट के उम्मीदवार के लिए भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का नाम चर्चा में है, वहीं जाने माने कलाकार प्रकाश राज भी उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल हो चुके हैं. इसके लिए उनका तेलंगाना के मुख्यमंत्री के साथ लगातार बैठकों का दौर जारी है.
बता दें कि विधानसभा में पकड़ देखते हुए तेलंगाना में राज्यसभा की सीट पर टीआरएस का जीतना तय माना जा रहा है. फिल्म कलाकार प्रकाश राज का टीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के साथ बैठकों का दौर जारी है. हाल ही में वह मुख्यमंत्री से मिलने एर्रावल्ली स्थित फार्महाउस पहुंचे थे. इसके बाद उनको उच्च सदन में नामित किए जाने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.
इससे पहले भी प्रकाश राज फरवरी में के. चंद्रशेखर राव से मिले थे. वहीं तेलंगाना से राज्यसभा सदस्य के तौर पर पूर्व राज्यसभा सदस्य और भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के नाम पर भी चर्चा जोरों पर है. विधानसभा में सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस की मजबूत पकड़ के चलते उसका तीनों सीटों पर निर्विरोध जीतना तय है.
तेलंगाना से राज्यसभा के लिए 7 सीटें हैं, सभी सीटें टीआरएस के कब्जे में हैं. चुनाव आयोग ने जो अधिसूचना जारी की है, उसके हिसाब से नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 मई है. एक सीट पर उपचुनाव इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि राज्यसभा सांसद बंदा प्रकाश ने यह सीट खाली कर दी है. यहां चुनाव 30 मई को होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM KCR, Prakash raj, Telangana