तेलंगाना से कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. (फोटो- Twitter)
हैदराबाद. कांग्रेस सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर तेलंगाना कांग्रेस में खलबली मच गई है. इस मुलाकात के एक दिन बाद तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि वह इस मामले को गंभीरता से लेंगे और पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के साथ इस पर चर्चा करेंगे.
रेवंत रेड्डी ने कहा, ‘कल जब राज्य कांग्रेस के नेता पूरे तेलंगाना में राहुल गांधी को सूरत की अदालत द्वारा 2 साल की सजा सुनाए जाने को लेकर मौन विरोध कर रहे थे, तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी पीएम मोदी से मुलाकात कर रहे थे.’
तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “यह वास्तव में बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं उस व्यवहार और प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात से हैरान था. मैं इसे बहुत गंभीरता से लूंगा और इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बात करूंगा.’
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के निर्माणाधीन मुख्यालय पर चला हथौड़ा, PWD ने तोड़ी 3 सीढ़ियां, जानें वजह
कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इसे लेकर उन्होंने ने ट्वीट किया था, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला. मैंने भुवनगिरी संसदीय क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. मैंने एलबी नगर से हयात नगर तक हैदराबाद मेट्रो रेल का विस्तार करने का अनुरोध किया है. मैंने समझाया कि इसके लिए उच्च स्तर पर कदम उठाए जाने की जरूरत है.’
यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में सूरत की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है और इसे लोकतंत्र पर प्रहार करार दे रही है.
.
Tags: Congress News, Rahul gandhi, Telangana News
ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!
IPL 2023 के 5 धुरंधर, अगले ऑक्शन में बनेंगे करोड़पति, मौके पर चौका लगाकर 1 सीजन में बने 'बाजीगर'
'करण अर्जुन' से 'राजा' तक, 1995 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, शाहरुख ने तो रच दिया था इतिहास