होम /न्यूज /राष्ट्र /गुजरात में घुसपैठ कर रहे थे 10 पाकिस्तानी, 300 करोड़ की ड्रग्स और हथियारों के साथ गिरफ्तार

गुजरात में घुसपैठ कर रहे थे 10 पाकिस्तानी, 300 करोड़ की ड्रग्स और हथियारों के साथ गिरफ्तार

Big Story: गुजरात के ओखा में कोस्टगार्ड और एटीस ने पाकिस्तानियों को 300 करोड़ रुपये की ड्रग्स और हथियारों के साथ पकड़ा. (Photo-ANI)

Big Story: गुजरात के ओखा में कोस्टगार्ड और एटीस ने पाकिस्तानियों को 300 करोड़ रुपये की ड्रग्स और हथियारों के साथ पकड़ा. (Photo-ANI)

Gujarat News: कोस्टगार्ड और गुजरात एटीएस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए समुद्री रास्ते से भारत में घुसपैठ कर रहे 1 ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पहली बार ड्रग्स के साथ हथियार लाए पाकिस्तानी घुसपैठिये
कोस्टगार्ड और गुजरात एटीएस ने उनके मंसूबों पर फेरा पानी
पाकिस्तान किसी न किसी बहाने करता है घुसपैठ की कोशिश

अहमदाबाद. पाकिस्तानियों ने ड्रग्स और हथियारों के साथ समुद्री सीमा के जरिये भारत में घुसने की कोशिश की. वह गुजरात के ओखा से देश की सीमा में प्रवेश कर रहे थे, लेकिन कोस्टगार्ड और गुजरात एटीएस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. कोस्टगार्ड और एटीस ने आरोपियों को 300 करोड़ रुपये की ड्रग्स और हथियारों के साथ पकड़ लिया. यह पहली बार है जब समुद्री सीमा पर हथियार पकड़े गए हों. इस सामान के साथ एटीएस ने 10 पाकिस्तानियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों के पास से 6 पिस्तौल और 120 राउंड मिले हैं. कोस्टगार्ड ने कहा, यह ऑपरेशन एटीएस गुजरात के साथ मिलकर चलाया गया. पाकिस्तान की फिशिंग बोट अल सोहेली सवार दस क्रू-मेंबर के साथ भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रही थी. कोस्टगार्ड ने कहा, उनके पास से हथियार और 40 किग्रा ड्रग्स मिली. इस ड्रग्स की बाजार में कीमत 300 करोड़ रुपये है. इसके बाद बोट को ओखा लाया गया.


18 महीने में 1,930 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने कहा कि गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा साझा की गई एक सूचना के आधार पर, तटरक्षक ने 25 और 26 दिसंबर की दरमियानी रात को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के नजदीक के क्षेत्र में गश्त के लिए अपने तेज गश्ती पोत आईसीजीएस अरिंजय’ को तैनात किया. पिछले 18 महीनों में आईसीजी और गुजरात एटीएस द्वारा यह सातवां संयुक्त अभियान है और ऐसा पहला मामला है, जिसमें मादक पदार्थ के साथ हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पिछले 18 महीने में 1,930 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 346 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है और चालक दल के 44 पाकिस्तानी और सात ईरानी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

पंजाब में ड्रोन के जरिये तस्करी
गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार भारत में किसी ने किसी रूप में घुसपैठ करने की कोशिश करता रहता है. कुछ दिनों पहले ही बीएसएफ ने पंजाब में घुसे पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया था. इस ड्रोन से भी ड्रग्स की सप्लाइ की जा रही थी. चूंकि, ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में गिरा तो उसे वहां के रेंजर ले गए. यह घटना अमृतसर में दाओके सीमा चौकी के पास हुई थी. बीएसएफ ने बताया कि सैनिकों ने जब इलाके की तलाशी ली तो भरोपाल गांव में सीमा बाड़ के पीछे 4.3 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन से भरा पैकेट मिला. (इनपुट भाषा से भी)

Tags: Gujarat Drugs, National News, Pakistan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें