होम /न्यूज /राष्ट्र /जम्मू-कश्मीर हमला: भाजपा ने बताया पाकिस्तान का कायराना हमला, राजनीतिक दलों ने की निंदा

जम्मू-कश्मीर हमला: भाजपा ने बताया पाकिस्तान का कायराना हमला, राजनीतिक दलों ने की निंदा

राजौरी में हुए आतंकी हमले की राजनीतिक दलों ने निंदा की.

राजौरी में हुए आतंकी हमले की राजनीतिक दलों ने निंदा की.

Rajouri Firing: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) के बाद से सुरक्ष ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

राजौरी में 1 जनवरी को आतंकियों ने किया हमला
3 मकानों में हुए हमले में 4 लोगों की मौत
सर्च अभियान में जूटी सुरक्षा एजेंसियां

जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में हुए आतंकी (Terrorist Attack) की विभिन्न राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की है. कल यानी रविवार शाम हुए इस कायराना हमले की देशभर में लोग आलोचना कर रहे हैं. भाजपा (BJP) ने जहां संघ शासित प्रदेश (जम्मू-कश्मीर) से आतंकवाद के खात्मे का संकल्प लिया है वहीं कांग्रेस ने कहा कि यह घटना बहुत गंभीर है और यह केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात बेहतर होने के सरकार के दावों की पोल खोलती है.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) के राजौरी (Rajouri) में नए साल (New year) में आतंकियों की नापाक हरकत सामने आई है. कल यानी 1 जनवरी को आतंकवादियों (Terrorists) ने यहां एक समुदाय विशेष के लोगों के तीन मकानों पर हमला (Terrorist Attack) कर दिया. आतंकियों के इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. आपको बता दें कि घाटी के मुकाबले जम्मू बहुत शांत माना जाता है. अमूमन यहां इस तरह की घटनाएं नहीं होती हैं. पिछले कई वर्षों में यह पहला ऐसा हमला हुआ है और वो भी नए साल (New Year) के पहले दिन हुआ है. ऐसे में अब सुरक्षा एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं. सुरक्षा एजेंसियां सर्च अभियान में जुटी हैं.

कांग्रेस ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की
घटना को लेकर बताया गया कि राजौरी जिले के अपर डांगरी गांव में संदिग्ध आतंकवादियों ने तीन मकानों पर गोलीबारी की जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद कांग्रेस ने कहा कि ‘राजौरी में आतंकवादी हमले की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है. यह घटना बहुत गंभीर और आश्चर्यजनक है और केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा बेहतर करने के सरकार के दावों की पोल खोलती है.’ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार पहले कश्मीर में अब जम्मू में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है.

हिमाचल में ऑपरेशन लोटस? पूर्व CM जयराम बोले-5 साल से पहले ही BJP को फिर मिलेगी सत्ता
https://hindi.news18.com/news/nation/assembly-elections-and-operation-lotus-former-cm-jairam-thakur-says-bjp-will-return-to-power-before-5-years-5148291.html

कांग्रेस ने बयान जारी कहा है कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद से निपटने और मासूम जिंदगियों को बचाने में पुलिस तथा सुरक्षा बलों का पूर्ण सहयोग करती है. पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना जताते हुए कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रूपए और घायलों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए देने की मांग की है.

" isDesktop="true" id="5148353" >
भाजपा ने ली आतंकियों के खात्मे की शपथ
आतंकियों के इस कायराना हमले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र ने घटना की निंदा करते हुए इसे पाकिस्तानी आतंकवादियों की ‘कायराना हरकत’ बताया है. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश से आतंकियों के खात्मे की शपथ ली है. इसके अलावा डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी ने भी हमले की निंदा की है. पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ‘मैं डांगरी, राजौरी में हुए आतंकी हमले की कटु निंदा करता हूं.

भाषा से इनपुट के साथ

Tags: Jammu kashmir news, Terrorism, Terrorist attack

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें