श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर में गणतंत्र दिवस से ठीक पहले मंगलवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. इस हमले में एक इंस्पेक्टर समेत 4 नागरिक घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है, जहां उनके हालत स्थिर बताई जा रही है. हमले से आसपास के दुकानों या शो रूम के शीशे टूट गए हैं. यह हमला श्रीनगर की हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर हुआ है. इस हमले के बाद इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है. अभी इस हमले की किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
Jammu & Kashmir | Grenade attack at Hari Singh High Street in Srinagar
Details awaited. pic.twitter.com/ioU2AQABgh
— ANI (@ANI) January 25, 2022
पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान मोहम्मद शफी, उसकी पत्नी तनवीरा, एक अन्य महिला अस्मत और पुलिस निरीक्षक तनवीर अहमद के रूप में की गई है. इससे पहले 16 जनवरी को पुराने श्रीनगर शहर में आतंकियों ने सराफ कदल इलाके में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया था. इसमें एक पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक घायल हो गया था.
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों को देखते हुए पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित है. मंगलवार को हुए हमले के बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू कर दिया है. सुरक्षा बलों के हाथ कोई भी आतंकवादी नहीं लगे हैं. पुलिस केंद्र शासित प्रदेश में लगातार सतर्क बनी हुई है. हाल ही में पुलिस ने शहर में चेकिंग पॉइंट्स की संख्या बढ़ा दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Srinagar, Terrorist attack
' Cannes film festival 2022' में शामिल होने के लिए अभिषेक बच्चन और आराध्या संग फ्रांस रवाना हुईं ऐश्वर्या राय
B'day Spl: 35 की उम्र में कुंवारी हैं Charmy Kaur, शादीशुदा शख्स के साथ रिलेशनशिप में हैं एक्ट्रेस!
चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर साइकिल से निकले हैं देवघर के निखिल, सोनू सूद भी हैं इनके फैन