होम /न्यूज /राष्ट्र /गैंगस्टर्स का आतंकी कनेक्शन हुआ बेनकाब, पंजाब समेत कई राज्‍यों में खौफ पैदा करना था मकसद

गैंगस्टर्स का आतंकी कनेक्शन हुआ बेनकाब, पंजाब समेत कई राज्‍यों में खौफ पैदा करना था मकसद

खालिस्‍तानी आतंकी रिन्‍दा और गैंगस्टर सोनू खत्री के गठजोड़ का पर्दाफाश हुआ है. (फाइल फोटो-  News18)

खालिस्‍तानी आतंकी रिन्‍दा और गैंगस्टर सोनू खत्री के गठजोड़ का पर्दाफाश हुआ है. (फाइल फोटो- News18)

पुलिस ने पंजाब (Punjab) समेत अन्‍य राज्‍यों में खौफ पैदा करने की कोशिश करने वाले गैंगस्टर आतंकी गठजोड़ का पर्दाफाश कर द ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पंजाब के गैंगस्‍टर और खालिस्‍तानी आतंकी के गठजोड़ का पर्दाफाश
फिरौती, जबरन वसूली और ड्रग्‍स के कारोबार कर रहे
पंजाब पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियोंं ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्‍ली. पाकिस्तान से संचालित खालिस्तानी आतंकी (Khalistani Terrorists) रिन्दा का नेटवर्क और विदेश में बैठे गैंगस्टर सोनू खत्री के गठजोड़ ने पिछले 6 महीने में 35 किलो से भी ज्यादा नशीले पदार्थों की तस्करी की है. पंजाब (Punjab) में फिरौती के लिए कई बिजनेसमैन अपना निशाना बनाया. अलग-अलग जांच एजेंसियों द्वारा गैंगस्टर आतंकी गठजोड़ पर शिकंजा कसे जाने के बावजूद इस तरीके के गठबंधन अपनी गतिविधियां चला रहे हैं. जांच एजेंसियों को यह पहला ऐसा गैंगस्टर आतंकी गठजोड़ मिला है जिसमें वह युवाओं को मोहरा बनाकर आम लोगों में अपने नेटवर्क का खौफ पैदा कर रहे हैं.

यह तस्वीर है खालिस्तानी आतंकी रिन्दा की जो आईएसआई (ISI) की मदद से पाकिस्तान में बैठा है. भारत के खिलाफ अपनी आतंकी गतिविधियों को फैला रहा है. ये दूसरी तस्वीर है गैंगस्टर सोनू खत्री की जो कभी पंजाब का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल हुआ करता था लेकिन अब विदेश में जा छुपा बैठा है. फरार होकर पंजाब में अपने टारगेट को निशाना बना रहे हैं. खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक फिलहाल इसकी लोकेशन अमेरिका बताई जा रही है. पंजाब पुलिस, एनआईए (NIA) जो पिछले 6 महीनों से गैंगस्टर आतंकी गठजोड़ पर लगातार छापेमारी कर रहे हैं उसने इन दोनों किरदारों के गठजोड़ का खुलासा किया है और गैंगस्टर के गुर्गों को गिरफ्तार किया है.

आतंकी नेटवर्क पाकिस्‍तान से चल रहा
कौस्तुभ शर्मा, आईजी, लुधियाना रेंज के मुताबिक गैंगस्टर खालिस्तानी आतंकियों के गठजोड़ की जड़ें बहुत ज्यादा गहरी हैं. समय-समय पर इनको तोड़ने के लिए व्यापक अभियान पुलिस द्वारा बराबर चलाया जाता है. गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी किरदारों के नाम के साथ ये पहला ऐसा गठजोड़ है जिसका खुलासा हुआ है. खास बात ये है कि आतंकी का नेटवर्क पाकिस्तान आईएसआई संचालित कर रही है तो गैंगस्टर संभवत: अमेरिका से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा है. पंजाब पुलिस ने पिछले एक महीने में इस नेटवर्क से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इस गठजोड़ की 38 किलो नशीले पदार्थ की तस्करी और पिछले साल हुए पंजाब में एक गैंगस्टर के मर्डर में इनका नाम सामने आया है.

गुजरात पोर्ट से जब्‍त हुई थी नशीले पदार्थों की खेप
सूत्रों के मुताबिक नशीले पदार्थों की तस्करी रिंदा के शह पर की जा रही थी जिसकी मदद सोनू खत्री कर रहा था. ये खेप गुजरात पोर्ट से जब्त हुई थी जबकि पिछले साल मार्च में हुए एक मर्डर में सोनू खत्री गैंग के गुर्गों का नाम था जिन्हे हथियार रिंदा के नेटवर्क ने मुहैया करवाए थे. हालांकि गैंगस्टर आतंकी के गठजोड़ की बात लगातार सामने आ रही है लेकिन ये पहला ऐसा मौका है जब किसी खास मकसद के लिए देश के ये दो दुर्दांत दुश्मन एक साथ जुड़े हैं और उनका नाम सामने आया है. अब जांच एजेंसियां ऐसे अन्य गठजोड़ के बारे में तफ्तीश कर रही हैं.

Tags: Gangsters in Punjab, Khalistani Terrorists

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें