होम /न्यूज /राष्ट्र /जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

उन्होंने बताया कि मारे गए सीआरपीएफ के जवानों में सहायक उप निरीक्षक मीना और कांस्टेबल संदीप शामिल हैं.

    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया अनंतनाग जिले के अछाबल चौक में ड्यूटी पर लगे सीआरपीएफ के एक दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की और इसके बाद वे फरार हो गए. इस दौरान एक आम नागरिक घायल हो गया.

    उन्होंने बताया कि मारे गए सीआरपीएफ के जवानों में सहायक उप निरीक्षक मीना और कांस्टेबल संदीप शामिल हैं. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है.


    घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

    यह भी पढ़ें-
    महबूबा मुफ्ती की चेतावनी, PDP को तोड़ने की कोशिश केंद्र के लिए खतरनाक
    आम आदमी की सेवा के लिए न्यायपालिका को सुधार नहीं क्रांति की जरूरत: जस्टिस गोगोई


     

    Tags: Action against terror attack, CRPF, Jammu and kashmir

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें