नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से इस सयम एक बड़ी खबर आ रही है. यहां एक पुलवामा (Pulwama) जिले में आतंकियों ने एक बार फिर से नापाक हरकत की है. आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के एक पोस्ट ऑफिस के पास ग्रेनेड (Grenade Attack in Pulwama) फेंका है. इस ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. दोनों ही पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस आतंकी घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे एरिया को घेर लिया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है. सुरक्षाबलों ने इलाके की तैनाती बढ़ा दी है. जानकारी के अनुसार आतंकियों के निशाने पर सीआरपीएफ के जवान थे.
Jammu & Kashmir | Terrorists hurl grenade towards police post near Post Office, Pulwama
Details awaited.
— ANI (@ANI) December 26, 2021
यह भी पढ़ें- केवल ईसाई मनाएंगे क्रिसमस…असम में त्योहार के जश्न में हंगामे के बाद सात लोग गिरफ्तार
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में केंद्र शासित राज्य में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. भारत के सुरक्षा बल इस सयम राज्य में आतंकियों के खात्में के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं. सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस दोनों एक साथ मिलकर राज्य से आतंकवाद की जड़ों को उखाड़ने में लगे हुए हैं. इससे पहले सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेढ़ में इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर के एक आतंकी को ढेर कर दिया था. बताया जा रहा है मारा गया आतंकी एक पुलिस अधिकारी की हत्या की साजिश में शामिल था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jammu and kashmir, Pulwama attack