वैक्सीन कोविशील्ड के दो डोज के बीच का गैप कम करने का सुझाव दिया गया है. ( प्रतीकात्मक चित्र )
नई दिल्ली. कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield vaccine) के दो डोज के बीच का गैप कम किया जा सकता है. हेल्थ सेक्टर में काम करने वाली संस्था इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (IAPSM) ने सुझाव दिया है कि मौजूदा समय में कोविशील्ड की दो डोज के बीच के गैप को कम करना चाहिए. IAPSM ने बताया कि इस सुझाव पर केंद्र सरकार (central government) विचार कर रही है. अपने सुझाव में संस्था ने कहा है कि जिन्हें एक बार इंफेक्शन हो चुका है उन्हें वैक्सीन न दी जाए.
संस्था IAPSM ने कहा है कि गैप कम करने से लोगों को कम समय में दोनों डोज लगायी जा सकेगी. इससे इंफेक्शन का खतरा कम होगा. देखा गया है कि जिन लोगों ने दोनों डोज ले ली हैं उनमें एक डोज लेने वालों की तुलना में संक्रमण का खतरा कम रहता है. एक्सपर्ट्स का ये भी मानना है कि डेल्टा वेरियंट की वजह से लोगों को इंफेक्शन बहुत ज्यादा हुआ है. अब समय के अनुसार वैक्सीन की डोज को लेकर समीक्षा की जरूरत है.
ये भी पढ़ें : धीमी रही वैक्सीनेशन की रफ्तार तो सितंबर-अक्टूबर में कोविड की तीसरी लहर की चेतावनी, हर दिन आ सकते हैं 6 लाख केस
ये भी पढ़ें : Breaking News: उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के चलते हिरासत में लिए गए नारायण राणे
IAPSM की प्रेसिडेंट डॉ. सुनीला गर्ग ने कहा है कि हमने वैक्सीन के गैप को कम करने के लिए सुझाव दिया है. हमारी प्राथमिकता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जाए. हमारा ये भी रिकमेंडेशन गया है कि जिन्हें इंफेक्शन हो चुका है उन्हें वैक्सीन न दी जाए.
गैप कम करने के पीछे हेल्थ एक्सपर्ट्स की दलील है कि जब कोविशील्ड के दो डोज के बीच के अंतराल को बढ़ाकर अधिकतम 16 हफ्ते किया गया था उस वक्त देश में वैक्सीन की कमी थी और अब देश में छह कंपनियों की वैक्सीन को अनुमति मिल चुकी है. गैप कम हुआ तो ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जा सकेगा औऱ कोरोना मरीजों को गंभीर होने से या फिर अस्पताल में दाखिल होने से बचाया जा सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Central government, Covishield vaccine, Covishield Vaccine Dose
IIS: इंडियन इंस्टीटूयट ऑफ साइंस से कितने में होती है इंजीनियरिंग, मिल चुका है 60 लाख तक का पैकेज
बवाली कंटेंट की वजह से थिएटर में नहीं हो पाईं रिलीज, अब OTT पर मौजूद हैं ये 7 फिल्में, जॉन अब्राहम की मूवी भी शामिल
अप्रैल से होगी Infinix Hot 30i की सेल, फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे ग्राहक, मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ