हरियाणा के यमुनानगर में सड़क किनारे बिक रही चाऊमीन खाने से 3 साल के बच्चे के दोनों फेफड़े फट गए. डॉक्टरों के मुताबिक चाऊमीन में मिलाए जाने वाले एसिड और अधिक मात्रा में सॉस खाने से बच्चे के फेफड़ों को नुकसान हुआ. वैसे क्या आपको पता है कि जब भी आप या आपके बच्चे गली-नुक्कड़ पर बिकने वाली इस तरह की चाऊमीन खाते हैं तो आपको क्या नुकसान होते हैं?
आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके शरीर में एसिड भरा जा रहा है..
1. डॉक्टरों का कहना है कि चाऊमीन में स्वाद के लिए खतरनाक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है. इस तरह के फास्ट फूड बनाने में अजीनोमोटो का अधिक इस्तेमाल के अलावा अन्य खतरनाक रसायनों का प्रयोग किया जाता है. चाऊमीन में मोनो सोडियम ग्लूकोनाइट और अजीनोमोटो एक सोडियम सॉल्ट है, जो स्वाद ग्रंथियों को नुकसान पहुंचाती है. ये आपकी सेहत के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक होते हैं.
2. चाऊमीन मैदे की बनी होती है इसलिए आंतों में चिपकती है और कब्ज पैदा करती है. इससे आपका पेट पूरी तरह साफ नहीं होता. मैदे के टुकड़े शरीर के अपेंडिक्स पर असर डालकर इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं.
3. चाऊमीन के साथ मिलाकर खाई जाने वाली सॉस कई बार एक्सपायर हो चुकी होती है या बेहद घटिया किस्म की होती है. इस तरह की सॉस खाने से कब्ज महसूस होती है. इससे आपको लंबे समय पर गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ सकता है.
4. चाऊमीन में कई कच्ची सब्जियों का प्रयोग किया जाता है. गली-नुक्कड़ की दुकानों पर बनने वाली चाऊमीन में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता. इसमें प्रयोग की जाने वाली सब्जियां कई बार साफ की हुई नहीं होती हैं और कई तरह के कीटाणु इसमें हो सकते हैं. ऐसे में ये और भी खतरनाक हो सकता है.
5. अगर आप हफ्ते में चार से पांच बार चाऊमीन खाते हैं, तो इसका सेवन आपकी पाचन क्षमता कमजोर कर सकता है. इससे आपको पेट संबंधी अन्य रोग भी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- चाउमीन खाने के बाद फट गए फेफड़े, डॉक्टरों ने इस तरह से बचाई बच्चे की जानundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cancer Survivor
FIRST PUBLISHED : June 24, 2019, 18:49 IST