नई दिल्ली. द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है. कश्मीरी पंडित समुदाय के लोगों के साथ हुए उत्पीड़न का दर्द जाहिर करनी विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को काफी सराहा जा रहा है. वहीं अब एक लेखक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कश्मीरी पंडितों से माफी मांगी है. जावेद बेग (Kashmiri Writer Javed Beigh) नाम के इस कश्मीरी लेखक ने ये भी माना कि वो दौर बहुत भयावह था जिसमें कई गुनाह हुए और वह इसके गवाह भी बने.
जावेद बेग ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि उनके पूर्वजों ने जो गलतियां की हैं, आज के युवाओं को उस गलती को स्वीकार करना चाहिए. जावेद बेग ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को मारने वाले हमारी ही बस्ती हमारे ही घरों के लोग थे. न ही कश्मीरी पंडित कोई गैर हैं. बेग ने कहा कश्मीरी पंडित हमारा खून और हमारी ही कौम हैं.
बेग ने अपने विचारों का एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने एक कश्मीरी न्यूज चैनल से बातचीत कश्मीरी पंडितों, कश्मीरी पंडित गिरिज टीकू और कश्मीरी पंडित बिरादरी के जबरन पलायन की दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी को लेकर अपने विचार जाहिर किए .
Dear Friends
I am sharing video of my opinion that I expressed in Hindi on @AnnNewsKashmir on #TheKashmirFiles movie, brutal murder of our Kashmiri Pundit sister Girija Tikoo & unfortunate tragedy of forced exodus of our Kashmiri Pundit biradari. Sangrampora Beerwah Massacre 👇 pic.twitter.com/LKcw8yXemz— Javed Beigh (@Javedbeigh) March 16, 2022
बेग ने साफ तौर पर यह भी कहा है कि कश्मीरी मुसलमानों ने आजादी के नाम पर हाथ में हथियार उठा लिए यह कोई प्रोपेगैंडा नहीं, बल्कि हकीकत है. उन्होंने कहा कि सच हमेशा सच रहता है, फिर चाहे कोई उसे कहे या न कहे.”
बता दें कश्मीर फाइल्स फिल्म को कई राज्यों में कर मुक्त कर दिया गया है. इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई भाजपा नेताओं ने इस फिल्म को काफी सराहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kashmir, Kashmiri Pandits, The Kashmir Files
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन