शादी में दोस्तों ने दूल्हे को गिफ्ट किया पांच लीटर पेट्रोल
तमिलनाडु में एक विवाह समारोह में दूल्हे के दोस्तों ने पेट्रोल उपहार में दिया है.
भाषा
Updated: September 16, 2018, 11:37 PM IST
भाषा
Updated: September 16, 2018, 11:37 PM IST
तमिलनाडु के एक विवाह समारोह में दूल्हे को अजीबों-गरीब उपहार मिला है. दरअसल दूल्हे को उसके दोस्तों ने पांच लीटर पेट्रोल उपहार स्वरूप दिया. तमिलनाडु के एक क्षेत्रीय तमिल टीवी चैनल ‘पुथिया तलाईमुरई’ की खबर के अनुसार, विवाह समारोह के दौरान जब नवदंपती मेहमानों का अभिवादन कर रहे थे तभी दूल्हे के दोस्त पांच लीटर पेट्रोल की केन लेकर वहां पहुंच गये.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल हुए सस्ते: 4 दिन में इतने घटे दाम, जानिए आज का रेट
जिसको नवदंपती ने चारों तरफ ठहाकों के बीच इस उपहार को स्वीकार किया. चैनल ने इस घटना का 39 सैकंड का वीडियो दिखाया. गौरतलब है कि,तमिलनाडु में इन दिनों पेट्रोल के दाम 85.15 रुपये प्रति लीटर हैं.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पर बोली कांग्रेस, देश में बढ़ते दामों से किसान परेशान और पतंग उड़ा रहे हैं पीएमवहीं इस उपहार को लेकर दूल्हे के दोस्तों ने कहा है कि, इतना महंगा पेट्रोल उपहार के रूप में जरूरत की वस्तु बन गया है. इस उपयोगिता को देखते हुए उन्होंने इसको दूल्हे को उपहार में देने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल हुए सस्ते: 4 दिन में इतने घटे दाम, जानिए आज का रेट
जिसको नवदंपती ने चारों तरफ ठहाकों के बीच इस उपहार को स्वीकार किया. चैनल ने इस घटना का 39 सैकंड का वीडियो दिखाया. गौरतलब है कि,तमिलनाडु में इन दिनों पेट्रोल के दाम 85.15 रुपये प्रति लीटर हैं.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पर बोली कांग्रेस, देश में बढ़ते दामों से किसान परेशान और पतंग उड़ा रहे हैं पीएमवहीं इस उपहार को लेकर दूल्हे के दोस्तों ने कहा है कि, इतना महंगा पेट्रोल उपहार के रूप में जरूरत की वस्तु बन गया है. इस उपयोगिता को देखते हुए उन्होंने इसको दूल्हे को उपहार में देने का फैसला किया है.
Loading...
और भी देखें
Updated: February 19, 2019 08:52 PM ISTस्टूडेंट के साथ रिश्ते की ख्वाहिश में उसने रच डाली एक कत्ल की साज़िश