होम /न्यूज /राष्ट्र /जिन महिला पत्रकारों को जमानत मिली, वे राजनीतिक दल की एजेंट थीं; त्रिपुरा के मंत्री ने लगाया आरोप

जिन महिला पत्रकारों को जमानत मिली, वे राजनीतिक दल की एजेंट थीं; त्रिपुरा के मंत्री ने लगाया आरोप

पंजाब में खालिस्तान संबंधी सामग्री के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  (सांकेतिक तस्वीर)

पंजाब में खालिस्तान संबंधी सामग्री के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)

त्रिपुरा (Tripura) के सूचना एवं संस्कृति मंत्री (Information and Culture Minister) सुशांत चौधरी ने आरोप लगाया कि त्रि ...अधिक पढ़ें

    अगरतला. त्रिपुरा (Tripura) के सूचना एवं संस्कृति मंत्री (Information and Culture Minister) सुशांत चौधरी ने आरोप लगाया कि त्रिपुरा में हाल में हुई सांप्रदायिक घटनाओं की रिपोर्टिंग करने आईं दो महिला पत्रकार एक राजनीतिक दल की एजेंट थीं. मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि दोनों महिला पत्रकार, राज्य सरकार (State government) के खिलाफ लोगों को भड़काना चाहती थीं. चौधरी ने सोमवार रात सिविल सचिवालय में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा कि ये दो महिलाएं, जो खुद को पत्रकार बता रही थीं, असल में यहां राजनीतिक दल के एजेंट के तौर पर आई थीं और राज्य में सांप्रदायिक दंगे जैसा माहौल बनाने की कोशिश की.

    मंत्री चौधरी ने कहा कि महिला पत्रकारों ने हमारी सरकार के खिलाफ लोगों के एक हिस्से को भड़काने तक की कोशिश की. मुझे शक है कि वे पत्रकार हैं. त्रिपुरा में हालिया सांप्रदायिक घटनाओं पर रिपोर्टिंग के लिए त्रिपुरा आईं एचडब्ल्यू न्यूज नेटवर्क की दो महिला पत्रकार – समृद्धि सकुनिया और स्वर्णा झा को असम पुलिस ने रविवार को असम-त्रिपुरा सीमा के करीब करीमगंज के नीलम बाजार में हिरासत में ले लिया था. बाद में उन्हें त्रिपुरा लाया गया और सोशल मीडिया पर भड़काऊ और फर्जी खबरें पोस्ट करने के आरोप में सोमवार सुबह औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया.

    ये भी पढ़ेें :   कभी भारत से भी गरीब था चीन अब कैसे बन गया दुनिया का सबसे अमीर देश

    ये भी पढ़ें :  दिल्ली हाई कोर्ट में एक जज की नियुक्ति पर क्यों होने लगी चर्चा? जानें क्या है पूरा मामला

    अन्य लोगों के अलावा एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने महिला पत्रकारों की गिरफ्तारी का विरोध किया. बाद में दोनों महिला पत्रकारों को सोमवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया. चौधरी ने आरोप लगाया कि उन दो पत्रकारों को उनके खिलाफ गोमती जिले के काकराबन में दर्ज एक मामले के संबंध में, अगरतला में पुलिस के सवालों का जवाब देने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने झूठे बयान दिए और बिना किसी सूचना के त्रिपुरा छोड़ दिया. सकुनिया और झा पर रविवार को दो अलग-अलग मामलों में मामला दर्ज किया गया था (फातिकरॉय, उनाकोटी जिले में, और काकराबन, गोमती जिले में), जिसमें उनपर कथित आपराधिक साजिश और सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया.

    महाराष्ट्र के अमरावती में हालिया हिंसा की ओर इशारा करते हुए त्रिपुरा के मंत्री ने आरोप लगाया कि सकुनिया ने नकली तस्वीरें और फुटेज पोस्ट किए, जिससे अमरावती में विरोध हुआ. उन्होंने कहा, यह एक पत्रकार के अनुरूप नहीं है. उन्होंने सत्ता पक्ष के खिलाफ लोगों को भड़काया है. उनका प्रयास एक विशेष धर्म को एक साथ लाने का था. इसलिए, उन पर मामला दर्ज किया गया और आंतरिक सुरक्षा का मामला होने के कारण पुलिस जानना चाहती थी कि वे कहां से और किस उद्देश्य से आए हैं.

    Tags: Information and Culture Minister, State government, Tripura, Tripura Violence

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें