ठियोग विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Theog Vidhansabha Election) की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. (news 18 hindi)
Theog Assembly Seat Result 2022 Live Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की ठियोग विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Theog Vidhansabha Election) की काउंटिंग खत्म हो गई है. कांग्रेस के कुलदीप सिंह राठौर ने जीत दर्ज की है.
शिमला जिला अंतर्गत ठियोग विधानसभा सीट पर साल 2017 के चुनाव में माकपा के राकेश सिंघा को 24,791 वोट पड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के राकेश वर्मा को 22,808 मत हासिल हुए थे. माकपा के सिंघा ने भाजपा के वर्मा को 1,983 मतों के अंतराल से हराया था.
गौर करने वाली बात यह है कि 2012 के चुनाव में कांग्रेस के विद्या और भाजपा के राकेश वर्मा के बीच सीधी टक्कर रही थी. कांग्रेस के विद्या ने 4,276 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी. लेकिन 2007 और 2003 के चुनावों में राकेश वर्मा ने यह सीट निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस के राजिन्दर वर्मा को हराकर जीती थी. भाजपा सिर्फ 1993 का चुनाव ही जीतने में सफल हो पाई है. भाजपा के राकेश वर्मा ने ही यह सीट कांग्रेस के विद्यया स्टोकेस को 1,404 मतों के अंतराल से हराकर जीती थी. इसके बाद करीब 30 सालों से भाजपा यहां पर अपनी जीत नहीं दोहरा पाई है. कांग्रेस, भाजपा, माकपा, निर्दलीय के अलावा एक बार जेएनपी के मेहर सिंह चौहान ने 1977 में इस सीट पर कांग्रेस के विद्या को हराकर जीत दर्ज की थी.
कुल वोटर्स की संख्या
ठियोग विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्या 85719 है. इसमें पुरूष मतदाता 43181 हैं तो महिला मतदाताओं की संख्या 42537 है. इसके अलावा 517 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्या इस बार 86236 है. हिमाचल प्रदेश में कुल सामान्य वोटर 5525247 हैं जिनमें पुरूष मतदाता 2788909 और महिला मतदाता 2736300 हैं. प्रदेश में 38 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं. इस बार कुल सर्विस मतदाता पुरूष 66020, महिला 1539 हैं. इससे कुल मतदाता संख्या 5592828 हो जाती है.
भाजपा के सुरेश कुमार कश्यप का कब्जा
ठियोग विधानसभा सीट शिमला जिला और शिमला (SC) संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार कश्यप सांसद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election 2022, Assembly elections, Himachal pradesh