केरल में चोरी करने आया एक बदमाश घर के सामान बेचकर नशा करता था. (सांकेतिक फोटो)
इडुक्की. चोर अक्सर अपने टारगेट का कई महीनों तक पीछा करते हैं. फिर जब एक घर या कार्यालय को शॉर्टलिस्ट कर लिया जाता है, तो लुटेरे पूरी योजना के साथ वहां रहने वालों के रूटीन का पता करते हैं. फिर चोरी का फुलप्रूफ प्लान तैयार करते हैं. हालांकि केरल के पहाड़ी इलाके इडुक्की जिले में एक चोर इस मामले में एक कदम और आगे निकल गया. जब उसे पता चला कि मुन्नार में एक घर का मालिक कहीं और रहता है, तो उसने इस घर पर कुछ दिन बिताने का फैसला किया. कीमती सामान लेकर जाने के बजाय उसने नशे के लिए घर से घरेलू उपकरण बेचना शुरू कर दिया.
न्यूज 18 केरल की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी मणिकांतन ने बालासुब्रह्मण्यम नामक के एक व्यक्ति के घर पर इस तरह से कुछ दिन बिताए. रिपोर्ट में कहा गया है कि वह सोने के लिए फर्श पर अलमारी में मिले कपड़े फैलाता था. फिर शराब खरीदने के लिए हर दिन घर के उपकरण बेचता था.
एक गलती से खुल गई चोर की पोल
बताया जा रहा है कि चोर आसान से अपना गुजारा कर रहा था. लेकिन उसकी एक गलती उस पर भारी पड़ गई. आरोपी मणिकांतन चोरी करने आए घर से एलईडी टेलीविजन बेचने जाता था. रास्ते में उसने कई स्थानीय लोगों का कुछ अवांछित ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. फिर लोग उसके बारे में पूछताछ करने लगे. उसकी हरकत देख उस पर सवाल उठाने लगे. फिर आरोपी चोर के पास भागने का कोई ठिकाना नहीं था. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुन्नार के रहने वाले बालासुब्रह्मण्यम ने दूसरे इलाके में घर बना लिया था. मानसून के दौरान उसका ये पुराना घर क्षतिग्रस्त हो गया था. इस वजह से परिवार को घर का कई सामान पीछे छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा था. बालासुब्रह्मण्यम ज्यादातर इस घर पर नहीं आते थे. आरोपी मणिकांतन ने इसी बात का फायदा उठाने का फैसला किया. बताया जा रहा है कि चोर शौचालय की छत से सूने मकान में घुसा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Kerala News Today, Thief
हार के 5 नहीं, बस एक ही है कारण, जिससे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने गंवा दी वनडे सीरीज
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS