आरिफ अपने पिता से मिलने साइकिल से 2100 किलोमीटर के सफर पर निकला है.
नई दिल्ली. दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. लॉकडाउन के दौरान न तो ट्रेनें चल रही हैं और न ही कोई परिवहन सेवाएं. इन सबके बीच कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके लिए घर पहुंचना बेहद जरूरी दिखाई पड़ता है. मुंबई का एक चौकीदार अपने बीमार पिता से मिलने के लिए जम्मू कश्मीर के राजौरी के लिए निकल पड़ा है. मोहम्मद आरिफ नामक यह शख्स मुंबई के बांद्रा में तुला टावर में एक गार्ड की नौकरी करता है. आरिफ अपने पिता से मिलने मुंबई से 2100 किलोमीटर दूरी का सफर साइकिल से तय कर रहा है.
कुछ दिन पहले ही आरिफ (36) को घर से फोन आया कि उसके पिता को दौरा पड़ा है और वह गंभीर हालत में हैं.इसके बाद आरिफ मुंबई से राजौरी जाने के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुट गया. उसने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन की वजह से कोई ट्रेन या बस उपलब्ध नहीं थी. आरिफ ने बताया कि उसने मदद के लिए हर तरफ हाथ बढ़ाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आरिफ ने फिर एक साथी चौकीदार को 500 रुपये दिए और उसकी साइकिल ले ली. आरिफ का कहना है कि उसे किसी भी तरह अपने पिता के पास पहुंचना है फिर इसके लिए उसे चाहे कितनी भी देर साइकिल क्यूं न चलाना पड़े.
आरिफ ने बताया कि मैंने गुरुवार को सुबह 10 बजे के आसपास टॉवर को छोड़ दिया था. उसने बताया कि रास्ते में कई पुलिसकर्मी मिले, जिन्हें उसने अपनी परेशानी बताई. उसने बताया कि उसकी मदद किसी ने नहीं की लेकिन उसे रोका भी नहीं.लॉकडाउन के बारे में वो जानता है कि जो जहां है वहीं रहे लेकिन उसे आगे बढ़ना ही होगा. आरिफ ने कहा मेरी बात पर हर किसी को विश्वास है तभी हर कोई पुलिसकर्मी उसे आगे जाने दे रहा है.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना वायरस ने अमेरिका में तोड़ा मौत का रिकॉर्ड, 24 घंटे में गई 1480 लोगों की जान
800 रुपये लेकर मुंबई से निकला है आरिफ
यह पूछे जाने पर कि राजौरी पहुंचने के लिए उन्हें कितने दिनों का समय लगेगा. इस पर आरिफ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह अपने बीमार पिता को देख सकेंगे. आरिफ ने बताया कि उनके घर पर और कोई नहीं है. न तो उनका कोई भाई है और न बहन. उन्होंने बताया कि वह 800 रुपये लेकर मुंबई से निकले थे अब उनके बाद 600 रुपये बचे हैं. आरिफ नावर भ्रामना गांव का निवासी है. उनकी पत्नी और बच्चे अपने पिता के साथ वहां रहते हैं. उन्हें संयुक्त अरब अमीरात से लौटने के बाद 28 दिन पहले मुंबई में नौकरी मिली थी, जहां वे काम की तलाश में गए थे.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मदद का दिया भरोसा
जब CNN-News18 ने जम्मू और कश्मीर प्रशासन को इस पूरी घटना से अवगत कराया, तो वरिष्ठ अधिकारियों ने मदद करने की पेशकश की. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हम उसे लखनपुर से उठा सकते हैं और चार घंटे में राजौरी में छोड़ सकते हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने भी आरिफ की हर मुमकिन मदद का भरोसा दिलाया है.
इसे भी पढ़ें :-
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona, Corona Virus, Jammu, Jammu and kashmir, Mumbai
अरे वाह! गदर मचा रही हैं 32 इंच वाली HD Smart TV, इतना कम दाम कि हर कोई करने लगा ऑर्डर
गोल्ड ज्वेलरी खरीदते समय फॉलो करें 5 टिप्स, नहीं होंगे ठगी का शिकार, मिनटों में होगी असली और नकली सोने की पहचान
स्कूल ड्रेस में दिख रही ये क्यूट गर्ल है सुपरहिट एक्ट्रेस, देती है ब्लॉकबस्टर फिल्में, क्या आपने पहचाना?