उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर में डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की घटना के घंटों बाद हाथरस के एक पार्क में अंबेडकर की प्रतिमा में तोड़फोड़ की घटना हो गई. इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
आगरा पुलिस सुप्रिटेंडेंट सुशील घुले ने कहा, “बदमाशों ने रविवार रात बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के हाथ और नाक को नुकसान पहुंचाया है. रोड से गुजर रहे लोगों ने यह देखा और पुलिस को सूचना दी. इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.”
मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर में अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने प्रसिद्ध हस्तियों की प्रतिमाओं की सुरक्षा को लेकर सभी जिले के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. हालांकि इसके बाद भी प्रतिमाओं के तोड़फोड़ की घटनाएं जारी हैं.
इससे पहले 10 मार्च आजमगढ़ के राजापत्ति गांव में अंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई. उससे पहले बदमाशों ने मेरठ में अंबेडकर की प्रतिमा को निशाना बनाया. बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रतिमाओं को तोड़कर प्रदेश की शांति को नुकसान पहुंचाने वालों पर राजद्रोह का मामला चलाया जाना चाहिए. उन्होंने प्रतिमाओं की खासकर दलित और पिछड़े वर्ग के नेताओं की सुरक्षा की भी मांग की.
प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने की शुरुआत त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमाओं को तोड़ने से हुई. यह घटना राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के तुरंत बाद हुई. इसके बाद तमिलनाडु के वेल्लोर में पेरियार की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया और उसके बाद कोलकाता के कालीघाट में जन संघ के फाउंडर श्यामा प्रसाध मुखर्जी की प्रतिमा पर कालिख पोती गई.
यहां देखें प्रतिमाओं को जलाने के क्रम में कब क्या हुआ:
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Statue vandalism
FIRST PUBLISHED : April 02, 2018, 23:13 IST