Weather Forecast Today: पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर, पहाड़ी राज्यों में होगी बारिश

देश के कई हिस्सों में हो सकती है बारिश. (File pic)
Weather Forecast Today: पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 16 मार्च से अगले 5 दिनों तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 16, 2021, 7:11 AM IST
Weather Forecast Today (आज का मौसम, 16 मार्च): देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश (Rain) का दौर रुक रुककर देखने को मिल रहा है. इससे मैदानों में तेज हवाएं भी चल रही हैं. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 16 मार्च से अगले 5 दिनों तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी इस दौरान बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के नॉर्थ ईस्ट राज्यों में 19 मार्च तक तेज बारिश हो सकती है. इनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और मणिपुर है. इन राज्यों में तेज बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चलने की संभावना है.

वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 16 मार्च की रात से अपना प्रभाव दिखाएगा. इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 17 और 18 मार्च को तेज बारिश व बर्फबारी होगी. वहीं 18 मार्च और 19 मार्च को देश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में भी इसके प्रभाव के कारण बारिश और तूफान के आसार है.
साथ ही 18 से 20 मार्च तक मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि देश में अभी अगले 5 दिन गर्म हवाएं चलने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के नॉर्थ ईस्ट राज्यों में 19 मार्च तक तेज बारिश हो सकती है. इनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और मणिपुर है. इन राज्यों में तेज बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चलने की संभावना है.

साथ ही 18 से 20 मार्च तक मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि देश में अभी अगले 5 दिन गर्म हवाएं चलने की संभावना नहीं है.