निजी विद्यालयों में बच्चों को जाने से रोकने और सरकारी स्कूल की तरफ उनका ध्यान खींचने के लिए मैसूरु के दूर-दराज गांव में स्थित एक स्कूल को ट्रेन जैसे डिजाइन में रंग दिया गया. यह स्कूल नान्जानगुड तालुक में स्थित है.
स्कूल के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर एम नारायण ने बताया, “इन दिनों सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं क्योंकि बच्चे निजी स्कूलों में जा रहे हैं.” उन्होंने बताया, “यही चीज हमारे स्कूल के साथ भी हो रही है. इसलिए हमारे मन में ख्याल आया कि हम अपने स्कूल को क्यों न थोड़ा अलग रूप में दिखाएं और इसके लिए हमने इसे ऐसे रंग दिया.”
स्कूल में पहली से सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है. यहां कुल 50 छात्र थे लेकिन स्कूल को ऐसी खबर मिली थी कि कुछ बच्चे निजी स्कूल जाने की तैयारी में थे. अधिकारी ने बताया, “स्कूल को ट्रेन की तरह रंगने के बाद न सिर्फ बच्चों ने निजी स्कूल में जाने की योजना छोड़ दी बल्कि कुछ अन्य बच्चे निकटतम निजी स्कूल से यहां वापस आ गए.” उन्होंने बताया कि पहले यहां 50 छात्र थे लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 55 हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 13, 2018, 22:44 IST