2019 लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी के साथ हुई मतभेद के बाद मुकुल राय ने टीएमसी छोड़ दी थी . (File pic)
कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कृष्णानगर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) के टिकट पर जीत हासिल कर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी में शामिल होने वाले तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने उस समय हर किसी को चौंका दिया जब उन्होंने कहा कि बीजेपी ही राज्य में आगामी उपचुनाव जीतेगी. मुकुल रॉय ने भले ही अपनी बात को तुरंत ठीक कर लिया हो लेकिन बीजेपी इस पर चुटकी लेने से पीछे नहीं रही. बीजेपी ने उत्साह के साथ इस टिप्पणी का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने अनजाने में सच बोल दिया है.
तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से बात करते हुए मुकुल रॉय ने कहा, विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी पक्का जीत हासिल करेगी. इसमें तनिक भी संदेह नहीं है. मुकुल रॉय के इस बयान से वहां मौजूद हर कोई अचंभित हो गया. इसके बाद मुकुल रॉय को अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने कहा, तृणमूल कांग्रेस निस्संदेह उपचुनाव जीतेगी. बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘मां माटी मानुष की पार्टी (टीएमसी) ही यहां विजेता रहेगी और त्रिपुरा में भी अपना खाता खोलेगी.’
इसे भी पढ़ें :- बंगाल में दलबदल विरोधी कानून को लेकर शुभेंदु अधिकारी जाएंगे हाईकोर्ट, मुकुल रॉय बोले- आपको जहां जाना है जाइए
मुकुल रॉय ने कहा, बीजेपी राज्य से पूरी तरह से साफ हो जाएगी और जिस तरह से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू चला है वैसा ही जादू त्रिपुरा में भी देखने को मिलेगा.
बता दें कि टीएमसी की स्थापना काल से ही मुकुल रॉय टीएमसी से जुड़े रहे थे, लेकिन साल 2019 लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी के साथ हुई मतभेद के बाद मुकुल राय ने टीएमसी छोड़ दी थी और बीजेपी के साथ जुड़ गए थे. इस साल मई में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कृष्णानगर उत्तर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में जीत के बाद वह टीएमसी के पाले में लौट आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Mukul Roy, Trinamool congress, West bengal, West Bengal Assembly Election