पिछले कुछ समय से तीन तलाक का मुद्दा मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा का विषय बना हुआ है. बुधवार को न्यूज़18 इंडिया के शो में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान हाथापाई तक की नौबत आ गई.
न्यूज़18 इंडिया के बहुचर्चित डिबेट शो 'आरपार' में तीन तलाक पर बहस छिड़ी हुई थी. इसमें बीजेपी नेता शाजिया इल्मी, कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी, मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना साजिद रशीदी, और मौलाना अतहर देहलवी व सामाजिक कार्यकर्ता अंबर जैदी बतौर मेहमान आए थे. बहस में आम जनता के सवाल और जवाब को भी जगह मिल रही थी. दोनों मौलानाओं का यही कहना था कि तीन तलाक एक बार में देना गलत और उसपर बहस होनी चाहिए.
शाजिया और अंबर तीन तलाक के विरोध में अपना पक्ष रख रहे थे. इस बीच बहस के दौरान मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों मौलाना डिबेट छोड़कर जाने लगे. शाजिया इल्मी पर दोनों मौलवी इस कदर नाराज दिखे कि लग रहा था कि झगड़ा बढ़ते-बढ़ते हिंसक ना हो जाए. शाजिया इससे पहले भी तीन तलाक का मुखर विरोध करती रही हैं.
तीन तलाक से जुड़ा एक केस बुधवार को सामने आया था जिसमें एक शौहर ने अखबार में विज्ञापन देकर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था। पुलिस ने एक अनिवासी भारतीय के खिलाफ धोखाधड़ी और उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है, जिसने अखबार में विज्ञापन के जरिये पत्नी को कथित तौर पर तलाक दे दिया था. इसी केस पर बहस इतनी ज़ोरदार हो गई कि शाजिया पर दोनों मौलना बुरी तरह भड़क गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 06, 2017, 14:09 IST