लोकसभा ने गुरुवार को तीन तलाक बिल पारित कर दिया है. अब इसे मंजूरी के लिए राज्यसभा में पेश किया जाएगा. इससे पहले लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा हुई. बिल पर सत्ता पक्ष समेत विपक्षी दलों के सांसदों ने अपनी राय व्यक्त की. इस दौरान सदस्यों के बीच गर्मागर्म बहस देखने को भी मिली.
तीन तलाक पर मीनाक्षी लेखी, मुख्तार अब्बास नकवी और मोहम्मद सलीम जैसे सांसदों के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अपनी बात रखने का मौका दिया गया. चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री
स्मृति ईरानी ने इस्लामिक इतिहास का जिक्र किया और पैगंबर मोहम्मद के वक्त के कुछ वाकयों का हवाला देते हुए बताया कि तीन तलाक क्यों समाज के लिए बुराई है.
जब स्मृति इस्लामिक इतिहास के बारे में बता रहीं थी तब एक सदस्य ने उनसे खलीफा का नाम लेने की मांग की. स्मृति ने कड़क अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा कि हजरत साहब का नाम मुझसे सुनना चाहते हैं तो मैं भी हनुमान चालीसा आपके मुंह से सुनना चाहूंगी, कभी हिम्मत हो तो सुना दीजिएगा.
बता दें कि सदन में मौजूद 256 सांसदों में से 245 सदस्यों ने तीन तलाक बिल पक्ष में मतदान किया, जबकि 11 सदस्यों ने इसका खिलाफ अपना वोट दिया. कांग्रेस और एआईएडीएमके ने इस बिल के विरोध में वॉकआउट कर दिया और वोटिंग के दौरान मौजूद नहीं थे. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने भी वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.
ये भी पढ़ें: जब आंटी कहने पर जान्हवी कपूर से रूठ गईं स्मृति ईरानी, सोशल मीडिया पर शेयर की ये पोस्ट...ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lok sabha, Smriti Irani, Trending news, Triple talaq, Triple Talaq Bill
FIRST PUBLISHED : December 27, 2018, 19:41 IST