Tripura Assembly Election 2023: त्रिपाठी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग. (सांकेतिक फोटो)
Tripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा में 2023 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Tripura assembly Election) के लिए अगले सप्ताह पूर्वोत्तर राज्य में केंद्रीय बलों के जवानों की पहले दस्ते के पहुंचने की संभावना है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यहां केंद्रीय बलों की लगभग 300 कंपनियां तैनात किए जाने की उम्मीद है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गिट्टे किरणकुमार दिनकरराव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने अगले सप्ताह से त्रिपुरा (Tripura) में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भेजने का फैसला किया है.
सीईओ ने कहा, “केंद्रीय अर्धसैनिक बल इस महीने के अगले सप्ताह से उन राज्यों में जाना शुरू कर देंगे जहां 2023 की शुरुआत में चुनाव होने हैं. ये बल देश के विभिन्न स्थानों से ट्रेनों के माध्यम से आएंगे.” एक अन्य अधिकारी ने कहा, “पूर्वोत्तर राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों (Central Force) की लगभग 300 कंपनियों को तैनात किए जाने की उम्मीद है” भले ही यहां “कोई विशेष सुरक्षा” खतरा नहीं है. उन्होंने कहा, “हमने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पर्याप्त बल मांगा है और दो या तीन दिनों के भीतर संख्या को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.”
2018 में तैनात की गईं थी 300 कंपनियां
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में सीआरपीएफ(CRPF) बीएसएफ (BSF), आईटीबीपी (ITBP) और सीआईएसएफ (CISF) की 100 कंपनियां राज्य में तैनात की जाएंगी और बाद में 200 और कंपनियां चुनाव ड्यूटी के लिए आएंगी. राज्य में 2018 के विधानसभा चुनाव में केंद्रीय बलों की 300 कंपनियों को तैनात किया गया था.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने राज्य पुलिस के नोडल सुरक्षा अधिकारी महानिरीक्षक जीएस राव और केंद्रीय बलों के लिए रसद की व्यवस्था करने के लिए परिवहन और खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं. जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) केंद्रीय बलों के लिए हरसंभव रसद व अन्य बुनियादी जरूरतों की व्यवस्था करेंगे.
.
Tags: Assembly election, Election commission, Tripura, Tripura Assembly Election
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम