Tripura Election Result 2023 Highlights: त्रिपुरा में मिली जीत का पीएम मोदी ने जताया आभार, कहा- नई दिशा में चल पड़ा पूर्वोत्तर

Tripura Election Result 2023 Highlights: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अंतिम नतीजों के मुताबिक, राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में बीजेपी आईपीएफटी गठबंधन को 34 सीटों को जीत मिली है, इनमें से 32 सीटें बीजेपी के नाम रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में बीजेपी को मिली जीत पर बीजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर की जनता का आभार जताया.

Tripura Election Result 2023 Highlights: त्रिपुरा में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने जा रही है. यहां वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अंतिम नतीजों रुझानों के मुताबिक, राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में बीजेपी आईपीएफटी गठबंधन को 34 सीटों को जीत मिली है, इनमें से 32 सीटें बीजेपी के नाम रहीं. वहीं कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन 14 सीटों पर सिमट गया, जबकि पहली बार चुनाव लड़ रही टिपरा मोथा पार्टी के 13 उम्मीदवारों को जीत मिली है.

अधिक पढ़ें ...
02 Mar 2023 21:04 (IST)

Tripura Election Result 2023: पीएम मोदी बोले- त्रिपुरा में पहले किसी दूसरी पार्टी का झंडा तक नहीं लगाया जा सकता था

पीएम मोदी ने त्रिपुरा में बीजेपी को मिली जीत का जिक्र करते हुए कहा, ‘पहले त्रिपुरा में ये हाल था कि एक पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी का एक झंडा तक नहीं लगाया जा सकता था. अगर किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसे लहूलुहान कर दिया जाता था. इस बार इन चुनावों में हमने कितना बड़ा परिवर्तन देखा है. अब हम नई दिशा पर चल पड़ा हुआ पूर्वोत्तर देख रहे हैं.

02 Mar 2023 20:52 (IST)

Tripura Election Result 2023: पीएम मोदी बोले- अब नॉर्थ ईस्ट ना दिल्ली से दूर है, ना दिल से दूर है

पीएम मोदी ने कहा, ‘चुनाव जीतने से ज्यादा इस बात का संतोष है कि मैंने वहां बार बार जाकर वहां की जनता के दिलों को जीता. पूर्वोत्तर के लोगों को एहसास है कि अब उनकी उपेक्षा नहीं होती. अब नॉर्थ ईस्ट ना दिल्ली से दूर है, ना दिल से दूर है.’

02 Mar 2023 19:20 (IST)

Tripura Election Result Live Udpates: कौन हैं त्रिपुरा के महाराजा प्रद्योत, जिन्होंने बीजेपी को दी चुनौती

त्रिपुरा में चुनाव के दौरान राजपरिवार के युवा महाराजा प्रद्योत विक्रम किशोर मानिक्य देब बर्मा सबका ध्यान खींच रहे थे. उन्होंने चुनाव से पहले ही त्रिपुरा में नई पार्टी बनाई थी, जिसका नाम था तिपरा मोथा यानि त्रिपुरा इंडीजेनस प्रोग्रेसिव रीजनल अलायंस. माना जा रहा था कि त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों में वह बीजेपी को कड़ी टक्कर देंगे और राज्य की राजनीति में बड़ा फेरबदल भी करेंगे. जानते हैं त्रिपुरा के महाराजा के बारे में…

02 Mar 2023 18:00 (IST)

Tripura Election Result Live Udpates: त्रिपुरा में मिली जीत पर पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद, बोले- बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गर्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा चुनाव में बीजेपी को मिले जनसर्मथन के लिए धन्यवाद दिया है. पीएम मोदी ने गुरुवार शाम ट्वीट कर कहा, ‘धन्यवाद त्रिपुरा! यह प्रगति और स्थिरता के लिए वोट है. त्रिपुरा बीजेपी राज्य के विकास पथ को बढ़ावा देना जारी रखेगी. जमीनी स्तर पर शानदार प्रयासों के लिए मुझे सभी त्रिपुरा भाजपा कार्यकर्ताओं पर गर्व है.’

02 Mar 2023 17:42 (IST)

Tripura Assembly Election Results: भाजपा के विश्व बंधु सेन ने धर्मनगर सीट पर दर्ज की जीत

उत्तरी त्रिपुरा जिले के धर्मनगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विश्व बंधु सेन ने जीत दर्ज मिलने के बाद अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया. (PTI फोटो)

Tripura Assembly Election Results: BJP's Bishwa Bandhu Sen Celebrates Dharmanagar Seat Win With Party Workers

02 Mar 2023 17:06 (IST)

Tripura Assembly Election Results Update: त्रिपुरा कांग्रेस अध्यक्ष बिरजीत सिन्हा ने कैलाशहर सीट से जीत दर्ज की

त्रिपुरा कांग्रेस के अध्यक्ष बिरजीत सिन्हा ने राज्य विधानसभा चुनावों में कैलाशहर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की, उन्होंने यहां मोहम्मद अब्दुल मतीन (टीएमसी), मोबोशर अली (बीजेपी) और जहांगीर अली (एनसीपीआई) को हराया.

02 Mar 2023 16:44 (IST)

Tripura Election Results: त्रिपुरा में BJP को मिली बड़ी जीत, जानें कौन जीता और किसे मिली हार

त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (Tripura BJP) के समर्थकों का जश्न शुरू हो गया है क्योंकि पार्टी के उम्मीदवार 60 सदस्यीय विधानसभा की आधी से ज्यादा सीटों पर विपक्षी वाम-कांग्रेस और टिपरा मोठा से आगे हैं. एक क्लिक में जानें कौन जीता और किसे मिली हार

02 Mar 2023 16:17 (IST)

Tripura Assembly Election Results Updates: धनपुर सीट से केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक की जीत

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में धनपुर निर्वाचन क्षेत्र पर भाजपा की केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कौशिक चंदा (सीपीएम), हबील मिया (टीएमसी), अमिय दयाल नोआतिया (टीएमपी) और दो निर्दलीय उम्मीदवारों बप्पी देबनाथ और राकेश शुक्ला दास के खिलाफ जीत हासिल की.

02 Mar 2023 15:53 (IST)

Tripura Chunav Result Live Updates: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य बनमालीपुर सीट कांग्रेस से हारे

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बनमालीपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल चंद्र रॉय से हार गए.

02 Mar 2023 15:29 (IST)

Tripura Chunav Result Live: त्रिपुरा में बीजेपी दफ्तर में जश्न शुरू, सीएम माणिक साहा ने जनता को दिया धन्यवाद

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला स्थित बीजेपी कार्यालय में खूब जश्न मनाया जा रहा है. पार्टी ने राज्य की कुल 60 सीटों में से 15 पर जीत दर्ज कर ली है और 18 पर आगे चल रही है. सीएम माणिक साहा, पूर्व सीएम और पार्टी सांसद बिप्लब देब और पार्टी नेता संबित पात्रा समारोह में शामिल हुए.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में विशाल जीत के साथ बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिख रही है. राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बीजेपी के मिले इस जनसमर्थन के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने प्रेस में बातचीत में कहा, ‘शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुआ. सभी का धन्यवाद कहना चाहता हूं. त्रिपुरावासियों ने एक बार फिर बीजेपी पर भरोसा दिखाया है. पीएम मोदी ने नार्थ ईस्ट पर विशेष ध्यान दिया, जिससे नार्थइस्ट का विकास हुआ.’

02 Mar 2023 14:33 (IST)

Tripura Chunav Result Live: त्रिपुरा में भाजपा 33 सीटों पर आगे, टिपरा मोथा 12 सीटों पर लीड कर रही

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम: बीजेपी ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है, वह 22 सीटों पर आगे चल रही है. टिपरा मोथा पार्टी ने 4 सीटें जीतीं, 8 सीटों पर आगे, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 1 सीट जीती और 10 सीटों पर आगे, कांग्रेस 3 सीटों पर आगे.

02 Mar 2023 14:30 (IST)

Tripura Chunav Result Live: शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने मोहनपुर सीट से जीत दर्ज की है

भाजपा के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने मोहनपुर सीट पर 7,385 मतों से और आईपीएफटी के सुक्ला चरण नोआतिया ने जोलाईबाड़ी सीट पर 375 मतों से जीत हासिल की.

02 Mar 2023 14:03 (IST)

Tripura Chunav Result Live: त्रिपुरा में भाजपा एक बार फिर सत्ता का स्वाद चखने को तैयार

अगरतला में सीएम माणिक साहा के आवास पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं, क्योंकि पार्टी एक बार फिर सत्ता का स्वाद चखने को तैयार है. भाजपा 60 में से 33 सीटों पर आगे है. त्रिपुरा में बहुमत का आंकड़ा 31 है.

02 Mar 2023 13:22 (IST)

Tripura Chunav Result Live: BJP फिर से त्रिपुरा में सरकार बना रही है- सीएम माणिक साहा

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने कहा कि नतीजे बताते हैं कि बीजेपी फिर से सरकार बना रही है. सीएम माणिक ने कहा, ‘हमने पहले भी कहा था कि बीजेपी एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी और अब तक के नतीजे दिखा रहे हैं कि हम सरकार बना रहे हैं. मैं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं.’

02 Mar 2023 13:10 (IST)

Tripura Chunav Result Live: भाजपा के 4 और उम्मीदवारों ने हासिल की जीत

त्रिपुरा के विशालगढ़ क्षेत्र से भाजपा के सुशांत दुबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी माकपा के प्रथा प्रतिम मजुमदार को 286 मतों के अंतर से हराया है. साथ ही मोहनपुर से भाजपा प्रत्याशी रतन लाल ने टिपरा मोथा के उम्मीदवार तापस डे को 7347 मतों से हराया है. वहीं चारीलाम से जिष्णु देव वर्मा और धनपुर से प्रतिमा भोव्मिक ने भी जीत हासिल की है.

02 Mar 2023 12:53 (IST)

Tripura Chunav Result Live: टिपरा मोथा के सभी मांगों को स्वीकार करने को तैयारः बीजेपी प्रवक्ता

त्रिपुरा बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने पीटीआई से कहा, “ग्रेटर टिपरालैंड को छोड़कर टिपरा मोथा की सभी मांगों को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं.”

02 Mar 2023 12:39 (IST)

Tripura Chunav Result Live: 31 सीटों पर भाजपा आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार त्रिपुरा में भाजपा 31 सीटों पर, टिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 12 सीटों पर आगे चल रही है. मतों की गिनती अभी जारी है.

02 Mar 2023 12:37 (IST)

Tripura Chunav Result Live: सीएम माणिका साहा के आवास पर बांटी जा रही हैं मिठाइयां

अगरतला में सीएम माणिक साहा के आवास पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं. रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद से भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ रही है. पार्टी अभी तक 60 में से 31 सीटों पर आगे चल रही है.

02 Mar 2023 12:30 (IST)

जो पार्टी लिखित में आश्वासन देगी, हम उसी के साथ जाएंगे- टिपरा मोथा पार्टी के प्रवक्ता

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अभी स्पष्ट नहीं हुई है. लेकिन दलों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया है. टिपरा मोथा के प्रवक्ता जितेन देबबर्मा ने साफ कर दिया है कि भरोसा देने वाली पार्टी के साथ वे जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें चुनाव में और बेहतर करने और ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद हैं. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी लिखित में आश्वासन देगी, हम उसके साथ जाएंगे.

02 Mar 2023 12:10 (IST)

Tripura Chunav Result Live: मातरबाड़ी सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने हासिल की जीत

त्रिपुरा में मातरबाड़ी सीट से बीजेपी उम्मीदवार अभिषेक देबरॉय ने जीत हासिल कर ली है. साल 2018 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के बिप्लब कुमार घोष ने सीपीएम के माधब चंद्र साहा को 1569 मतों से हराया था. इस सीट पर 2018 में बीजेपी का वोट शेयर 49.47% था.

अधिक पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में बीजेपी को मिली जीत पर बीजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर की जनता का आभार जताया. इस दौरान राज्य में आए बदलवा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले त्रिपुरा में ये हाल था कि एक पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी का एक झंडा तक नहीं लगाया जा सकता था. अगर किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसे लहूलुहान कर दिया जाता था. इस बार इन चुनावों में हमने कितना बड़ा परिवर्तन देखा है. अब हम नई दिशा पर चल पड़ा हुआ पूर्वोत्तर देख रहे हैं.’

त्रिपुरा में बीजेपी की बड़ी जीत के लिए सीएम माणिक साहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य डबल-इंजन के विकास मॉडल को सारा श्रेय दिया. यह पूछे जाने पर कि बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक सीटें क्यों नहीं मिलीं, साहा ने कहा, ‘मैंने कहा था कि यह सुनामी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हमें इस पर आत्मनिरीक्षण करना होगा. चुनाव के बाद हम बैठकर विश्लेषण करेंगे कि क्या गलत हुआ और कहां हुआ.’ उन्होंने आगे कहा, टहम और विकास करेंगे और देखेंगे कि लोग यहां शांति से रहें और विकास हो.’

बता दें कि राज्य में लगभग 88 प्रतिशत मतदान हुआ था. त्रिपुरा के 60 विधानसभा सीटों में बहुमत के लिए 31 सीटें जरूरी हैं. त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी और आईपीएफटी, टिपरा मोथा (टीएमपी), लेफ्ट और कांग्रेस पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे. यहां लेफ्ट और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें मनमाफिक नतीजे नहीं मिल सके.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें