होम /न्यूज /राष्ट्र /त्रिपुरा में चला मोदी मैजिक, BJP की सत्ता में वापसी तय, एक क्लिक में जानें कौन जीता और किसे मिली हार

त्रिपुरा में चला मोदी मैजिक, BJP की सत्ता में वापसी तय, एक क्लिक में जानें कौन जीता और किसे मिली हार

भाजपा 28 सीटों पर आगे है और उसने पांच सीटों पर जीत हासिल की है

भाजपा 28 सीटों पर आगे है और उसने पांच सीटों पर जीत हासिल की है

Tripura Assembly Elections: भाजपा 28 सीटों पर आगे है और उसने पांच सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि उसकी सहयोगी इंडिजीनस प ...अधिक पढ़ें

अगरतला. त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (Tripura BJP) के समर्थकों का जश्न शुरू हो गया है क्योंकि पार्टी के उम्मीदवार 60 सदस्यीय विधानसभा की आधी से ज्यादा सीटों पर विपक्षी वाम-कांग्रेस और टिपरा मोठा से आगे हैं. अगरतला के कर्नल चौमुहानी इलाके में स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगे और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी, पटाखे फोड़े और होली के त्योहार से पहले ही होली खेली. पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया. चुनाव में भाजपा एक और कार्यकाल के लिए जीत की ओर अग्रसर दिख रही है.

भाजपा 28 सीटों पर आगे है और उसने पांच सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि उसकी सहयोगी इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. टिपरा मोठा 10 सीटों पर आगे है और दो सीटों पर उसने जीत हासिल की है. विपक्षी दल वाम-कांग्रेस गठबंधन 14 सीटों पर आगे है.

ये भी पढ़ें- नगालैंड ईसाई बहुल राज्य, फिर क्यों चला बीजेपी का जादू, 37 सीट पर आगे चल रहा गठबंधन

Tripura Election Results 2023: कौन जीता और कौन हारा

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने टाउन बोरदोवाली सीट से 1,257 मतों से जीत दर्ज की.

शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने मोहनपुर सीट पर 7,385 मतों से जीत हासिल की.

आईपीएफटी के सुक्ला चरण नोआतिया ने जोलाईबाड़ी सीट पर 375 मतों से जीत दर्ज की.

अगरतला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन ने 8,162 वोट से जीत हासिल की.

त्रिपुरा के विशालगढ़ क्षेत्र से भाजपा के सुशांत दुबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी माकपा के प्रथा प्रतिम मजुमदार को 286 मतों के अंतर से हराया है.

मोहनपुर से भाजपा प्रत्याशी रतन लाल ने टिपरा मोठा के उम्मीदवार तापस डे को 7347 मतों से हराया है.

चारीलाम से जिष्णु देव वर्मा और धनपुर से प्रतिमा भोव्मिक ने भी जीत हासिल की है.

त्रिपुरा में मातरबाड़ी सीट से बीजेपी उम्मीदवार अभिषेक देबरॉय ने जीत हासिल कर ली है. साल 2018 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के बिप्लब कुमार घोष ने सीपीएम के माधब चंद्र साहा को 1569 मतों से हराया था. इस सीट पर 2018 में बीजेपी का वोट शेयर 49.47% था.

माकपा के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी ने सबरूम सीट से 343 मतों से जीत दर्ज की.

टिपरा मोठा आईपीएफटी के जनजातीय समर्थन को अपने पाले में करने में कामयाब रही है.

अगरतला में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा. स्कूल और कॉलेज, बाजार बंद हैं और सड़कों पर वाहन नदारद हैं. सरकारी कार्यालय भी सुनसान हैं. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मी कड़ी निगरानी बरत रहे हैं.

Tags: BJP, Congress, Tripura, Tripura Assembly Election

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें