होम /न्यूज /राष्ट्र /Tripura: विधानसभा में अश्लील वीडियो देख रहे थे विधायक जी, बवाल होने पर बोले- अचानक कॉल आई और खुल गई क्लिप

Tripura: विधानसभा में अश्लील वीडियो देख रहे थे विधायक जी, बवाल होने पर बोले- अचानक कॉल आई और खुल गई क्लिप

त्र‍िपुरा के बागबासा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के विधायक नाथ ने अश्लील वीडियो देखने के मामले में इनकार करते हुए सफाई दी है. (File Photo)

त्र‍िपुरा के बागबासा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के विधायक नाथ ने अश्लील वीडियो देखने के मामले में इनकार करते हुए सफाई दी है. (File Photo)

Tripura BJP MLA porn video Incident: त्र‍िपुरा के बागबासा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के विधायक नाथ ने अश्लील वीडियो देखन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बजट सत्र के आख‍िरी द‍िन बीजेपी व‍िधायक के पोर्न वीडियो देखने का मामला आया था सामने
व‍िपक्ष ने भाजपा व‍िधायक यादव लाल नाथ को न‍िलंब‍ित करने की उठाई मांग
इस माह पटना जंक्‍शन के एलईडी पर भी अचानक 3 म‍िनट तक चलती रही थी पोर्न वीड‍ियो क्‍ल‍िप

अगरतला (त्रिपुरा). त्र‍िपुरा व‍िधानसभा सत्र (Tripura Assembly Session) के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक यादव लाल नाथ ने 28 मार्च को बजट सत्र (Budget Session) के दौरान कथित तौर पर अश्‍लील वीड‍ियो (Porn Video) देखे जाने के मामले में सफाई दी है.

त्र‍िपुरा के बागबासा निर्वाचन क्षेत्र (Bagbassa constituency) से भाजपा के विधायक यादव लाल नाथ ने अश्लील वीडियो देखने के मामले में इनकार करते हुए सफाई दी है क‍ि उनके पास एक कॉल आई थी और जब मैंने चेक करने के ल‍िए फोन खोला तो अचानक वीड‍ियो चलने लगा. मैंने इसको बंद करने की कोश‍िश की. इसको बंद करने में कुछ समय लगता है.

वीडियो के मुताबिक विधायक राज्य में बीजेपी सरकार (Tripura Government) बनने के बाद पहले विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन कथित तौर पर पोर्न देख रहे थे. एएनआई से बात करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा क‍ि मुझे नहीं पता कि ये कैसे हो गया. मैं अश्लील वीडियो (Porn Video) नहीं देख रहा था. मुझे अचानक एक कॉल आया और जब मैंने उसे चेक करने के लिए खोला तो वीडियो चलने लगा. मैंने वीडियो को बंद करने की कोशिश की लेकिन इसे बंद करने में समय लगा.

उन्होंने कहा क‍ि मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष जो भी फैसला लेंगे, मैं उसे स्वीकार करूंगा. मैंने जानबूझकर वीडियो नहीं चलाया. इस संबंध में विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने बीजेपी विधायक को निलंबित करने की मांग की है.

इस महीने की शुरुआत में पटना जंक्‍शन पर भी पोर्न वीड‍ियो चलने का मामला सामने आया था. इस घटना में रेलवे सुरक्षा बल ने एक विज्ञापन एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर एलईडी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो प्रसारित करने में मामला दर्ज किया था.

आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार के मुताबिक, 19 मार्च को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर रेलवे की एलईडी स्क्रीन पर अचानक सुबह करीब 10 बजे अश्लील वीडियो का प्रसारण हुआ था. उस समय रेलवे के किसी अधिकारी या कर्मचारी को इसकी जानकारी नहीं थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी, जिसके बाद आरपीएफ हरकत में आई और तुरंत एलईडी बंद कर दी गई थी. इंस्पेक्टर ने कहा कि कथित वीडियो लगातार तीन मिनट तक चलता रहा. इस मामले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने भी मामला दर्ज किया है.

Tags: BJP MLA, Tripura News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें