...जब बाढ़ पीड़ितों का हाल पूछने के लिए खुद पानी में कूद पड़े बिप्लव देब!

बिप्लव कुमार देब
बिप्लव देब ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि त्रिपुरा में भारी बारिश के कारण राज्य के कई क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. ऐसे में मैं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इन क्षेत्रों की यात्रा कर रहा हूं, ताकि प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत पहुंच सके.
- News18Hindi
- Last Updated: May 18, 2018, 5:35 PM IST
अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह उनके बयान नहीं बल्कि उनके ओर से उठाए गए कदम हैं.
दरअसल हाल ही में पूरे देश में आए तूफान और बारिश ने अपना कहर बरपाया तो इससे त्रिपुरा भी अछूता नहीं रहा. त्रिपुरा के कई इलाके इसकी वजह से बाढ़ की चपेट में आ गए. इसकी सूचना मिलते ही बिप्लव देव बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने निकल पड़े. उनके इस दौरे का अंदाज भी अलग था उन्होंने और लोगों कि तरह हवाई रास्ता ना चुन कर सीधे बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने का फैसला किया और पानी में उतरकर पूरी स्थिति का मुआयना भी किया.
उन्होंने बाढ़ में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों को 5 लाख और बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए 1 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की.
ये भी पढ़ेंः
देश के इकलौते आनंद मंत्री बोले- एक इंसान में होते हैं चारों वर्ण
त्रिपुरा सीएम के बयान पर बोलीं डायना, 'बेहद शर्मनाक'
दरअसल हाल ही में पूरे देश में आए तूफान और बारिश ने अपना कहर बरपाया तो इससे त्रिपुरा भी अछूता नहीं रहा. त्रिपुरा के कई इलाके इसकी वजह से बाढ़ की चपेट में आ गए. इसकी सूचना मिलते ही बिप्लव देव बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने निकल पड़े. उनके इस दौरे का अंदाज भी अलग था उन्होंने और लोगों कि तरह हवाई रास्ता ना चुन कर सीधे बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने का फैसला किया और पानी में उतरकर पूरी स्थिति का मुआयना भी किया.
सीएम ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि अगरतला के बाढ़ प्रभावित बनमालीपूर इलाके में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दौरा कर रहा हूं, ताकि प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत पहुंच सके.Visiting flood affected area of Banmalipura, Agartala and Interacting door to door with flood affected people to ensure relief work. pic.twitter.com/mZO8pEjEuS
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) May 18, 2018
बता दें कि त्रिपुरा के अगरतला का बनमालीपुर इलाका पूर्ण रूप से बाढ़ की चपेट में है. सीएम बिप्लव देब ने यहां पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की और पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया.अगरतला के बाढ़ प्रभावित बनमालीपूर इलाके में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दौरा कर रहा हूं, ताकि प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत पहुंच सके. pic.twitter.com/AktrW2RVKR
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) May 18, 2018
Have declared an ex- gratia compensation of Rs. 5 lac (Rs. 4 lac from SDRF and Rs. 1 lac from CM Relief fund) to the next of the kin of the four victims who lost their lives due to the floods and the landslides in the Mohanpura sub-division of the West Tripura district.
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) May 18, 2018
उन्होंने बाढ़ में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों को 5 लाख और बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए 1 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की.
ये भी पढ़ेंः
देश के इकलौते आनंद मंत्री बोले- एक इंसान में होते हैं चारों वर्ण
त्रिपुरा सीएम के बयान पर बोलीं डायना, 'बेहद शर्मनाक'