अगरतला सीट से भाजपा ने पापिया दत्ता को उम्मीदवार बनाया है. (File Photo)
नई दिल्ली: त्रिपुरा में 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Polls) की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. यहां यूं तो भाजपा और वाम मोर्चे के बीच टक्कर है, लेकिन कांग्रेस भी पुरजोर कोशिश में जुटी है. बीजेपी ने चुनाव की तैयारी के लिए कमर कस ली है.
त्रिपुरा की 60 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है. भाजपा ने आज यानी रविवार को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के लिए उम्मीदवार के रूप में पापिया दत्ता को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस रिलीज़ जारी कर यह सूचना दी. बता दें कि अगरतला निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की ओर से पापिया और कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन आमने-सामने होंगे.
Bharatiya Janata Party names Papiya Datta as the party candidate from Agartala for the upcoming Tripura Assembly elections pic.twitter.com/jpRaFPoMZ9
— ANI (@ANI) January 29, 2023
बीजेपी ने अबतक 60 सीटों में से 55 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. बीजेपी की पहली सूची में 48 उम्मीदवारों का नाम सामने आया था. मुख्यमंत्री माणिक साहा (CM Manik Saha) बोरदोवली सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री जिष्णु देबबर्मा चारिलम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक धनपुर सीट से चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी (BJP) की पहली सूची में शामिल 48 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं हैं.
वहीं कांग्रेस पार्टी ने 60 सीटों में से 17 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. त्रिपुरा के कैलाशहर सीट से 5 बार विधायक रह चुके बिराजित सिन्हा को उसी सीट पर दोबारा मौका दिया गया, वहीं बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले दिबाचंद्र हंगखाल कर्माछरा से चुनाव लड़ेंगे. जबकि, त्रिपुरा के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल चंद्र रॉय को बनमालीपुर निर्वाचन क्षेत्र से उतारा गया है. कांग्रेस की पहली सूची में शामिल 17 उम्मीदवारों में से 2 महिलाएं हैं.
निर्वाचन आयोग ने 18 जनवरी को इन तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों का ऐलान 2 मार्च को एक साथ होगा. त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव में एक समानता यह है कि तीनों राज्यों में बहुमत का आंकड़ा 31 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP Congress, Tripura Assembly Election