Election Result 2023 Highlights: PM का विपक्ष पर निशाना, कहा- कट्टर लोग कहते हैं मर जा मोदी, देश कह रहा मत जा मोदी

Election Result 2023 Highlights: त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के खूब खुशियां लेकर आए हैं. बीजेपी के इस शानदार प्रदर्शन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्यालय में पूर्वोत्तर भारत की जनता का खास तरीके से आभार जताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब नॉर्थ-ईस्ट न दिल्ली से दूर है, न दिल्ली से दूर है.

नई दिल्ली: भारत के 3 उत्तर-पूर्वी राज्यों त्रिपुरा, नगालौंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव परिणाम अब बिल्कुल साफ हो चुके हैं. त्रिपुरा में जहां अकेली बीजेपी ने ही बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन ने बंपर जीत दर्ज की है. उधर मेघालय में कोनराड संगना की सत्ताधारी एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन 27 सीटों के साथ बहुमत से दूर रह गई है. इस बीच बीजेपी ने यहां सरकार गठन में एनपीपी को समर्थन देने का ऐलान किया है.

अधिक पढ़ें ...
02 Mar 2023 21:15 (IST)

पीएम बोले- कुछ लोग कह रहे हैं कि मर जा मोदी... देश कह रहा है मत जा मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी पर भी परोक्ष रूप से निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘कुछ लोग बेइमानी भी कट्टरता से करते हैं. ये लोग अब मोदी की कब्र खोदने की साजिश में लगे हैं. ये लोग कह रहे हैं कि मर जा मोदी… देश कह रहा है मत जा मोदी… पीएम मोदी ने साथ ही तंजिया लहजे में कहा, ‘कब्र खोदने की बात के बाद भी कमल खिल रहा है.’

02 Mar 2023 20:51 (IST)

2023 Election Result LIVE: पूर्वोत्तर के चुनाव नतीजों पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- छोटों से आपकी ये नफरत डूबा देगी

पूर्वोत्तर के चुनाव नतीजों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने छोटों के प्रति अपनी नफरत को जगजाहिर कर दिया है. उनके नेतृत्व कहते हैं कि ये तो छोटे राज्य हैं… माएने नहीं रखते. इस तरह तिरस्कार की नजरों से देखकर कांग्रेस बहुत बड़ी गलती कर रही है. इसी विचार के साथ छोटों, गरीब आदिवासी को अनदेखा किया. छोटे लोगों से आपकी ये नफरत कांग्रेस को आगे के चुनावों में भी डूबा देगी.’

02 Mar 2023 20:36 (IST)

2023 Election Result LIVE: पीएम मोदी ने बताया बीजेपी की लगातार जीत का 'राज़'

प्रधानमंत्री ने इस दौरान अपने संबोधन में बीजेपी की लगातार जीत का ‘राज़’ भी बताया. उन्होंने कहा, ‘कुछ विशेष चिंतकों को सोच-सोचकर पेट में दर्द होता है कि भाजपा के जीतने का राज़ क्या है. भाजपा की विजय अभियान का रहस्य छुपा है त्रिवेणी में… पहली शक्ति- भाजपा सरकारों का कार्य, दूसरी शक्ति-भाजपा सरकारो की कार्य संस्कृति, तीसरी शक्ति- भाजपा कार्यकर्ताओ का सेवा भाव’

02 Mar 2023 20:34 (IST)

Tripura Nagaland Meghalaya Election Bypolls Result 2023: पीएम मोदी बोले- अब नॉर्थ ईस्ट ना दिल्ली से दूर है, ना दिल से दूर है

पीएम मोदी ने कहा, ‘चुनाव जीतने से ज्यादा इस बात का संतोष है कि मैंने वहां बार बार जाकर वहां की जनता के दिलों को जीता. पूर्वोत्तर के लोगों को एहसास है कि अब उनकी उपेक्षा नहीं होती. अब नॉर्थ ईस्ट ना दिल्ली से दूर है, ना दिल से दूर है.’

02 Mar 2023 20:32 (IST)

2023 Election Result LIVE: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड की जनता का सिर झुकाकर आभार- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते वर्षों में भाजपा मुख्यालय ऐसे अनेक अवसरों का साक्षी बना है, आज हमारे लिए जनता को विनम्रता से नमन करने का एक और अवसर आया है. मैं त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड की जनता का सिर झुकाकर आभार व्यक्त करता हूं. इन राज्यों की जनता ने हमारे साथी सहयोगियों को भरपूर आशीर्वाद दिया है. दिल्ली में भाजपा के लिए कार्य करना कठिन नहीं है, लेकिन नॉर्थ ईस्ट में हमारे कार्यकर्ताओं ने दोगुनी मेहनत की है, उनके मेहनत की मैं सराहना करता हूं और धन्यवाद करता हूं.’

02 Mar 2023 20:31 (IST)

पीएम मोदी बोले- आज का परिणाम देश दुनिया के लिए संदेश है

पीएम मोदी ने कहा, ‘नॉर्थ इस्ट की जनता का सिर झूका कर अभिवंदन आभार व्यक्त करता हूं. सभी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद… वहां के कार्यकर्ता हमसे ज्यादा मेहनत करते हैं, इसलिए उनका विशेष अभिनंदन… आज का परिणाम देश दुनिया के लिए संदेश है. यह दिखाते हैं कि भारत में लोकतंत्र पर कितनी आस्था और मजबूत आशावाद है.’

02 Mar 2023 20:29 (IST)

त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय में बीजेपी के प्रदर्शन पर पीएम मोदी ने खास तरीके से जताया आभार

बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए सबसे पहले पूर्वोत्तर भारत की जनता का खास तरीके से आभार जताया. उन्होंने यहां कहा, ‘सबसे पहले नॉर्थ ईस्ट के सभी नागरिकों के सम्मान में मोबाइल फोन निकालकर फ्लैश लाइट निकालकर उनका अभिनंदन कीजिए.’

02 Mar 2023 20:20 (IST)

जेपी नड्डा बोले- पूर्वोत्तर की जीत पर सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से पीएम मोदी का अभिनंदन

जेपी नड्डा ने कहा, ‘पीएम मोदी 50 से अधिक बार नॉर्थ-ईस्ट गए. पीएम के नेतृत्व में हम नगालैंड में भी आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने लुक ईस्ट की नीति को आगे बढ़ाया. पूर्वोत्तर में पार्टी की जीत पर सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से पीएम मोदी का अभिनंदन करते हैं.’

02 Mar 2023 20:17 (IST)

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनाव नतीजों पर बोले नड्डा, पीएम मोदी ने अष्ट लक्ष्मी को संवारा

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को श्रेय देते हुए कहा, ‘पीएम ने उत्तर पूर्व के त्रिपुरा में दोबारा सरकार बनाने में नेतृत्व दिया, नगालैंड में BJP को यशस्वी बनाया और मेघालय में वोट प्रतिशत बढ़ाने में योगदान दिया है, मैं इसके लिए लाखों कार्यकर्ताओं की ओर से उनके इस प्रयास के लिए उनका अभिनंदन करता हूं.’

02 Mar 2023 20:00 (IST)

2023 Election Result LIVE: पीएम मोदी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, थोड़ी देर में पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनाव नतीजों से दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां पहुंच चुके हैं और थोड़ी देर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

02 Mar 2023 19:44 (IST)

Assembly Election Result: इस फॉर्मूले की बदौलत BJP जीत रही चुनाव, चुनाव से ठीक एक साल पहले किया था अप्लाई

भाजपा ने एक बार फिर सत्ता विरोधी लहर (anti-incumbency) के कयास को दरकिनार कर त्रिपुरा (Tripura BJP Victory) में अपना दबदबा बरकरार रखा है. भाजपा लगातार सत्ता विरोधी लहर को मात देने के लिए चुनाव से करीब एक साल पहले मुख्यमंत्रियों को बदल देती है जिससे पार्टी के सत्ता में वापसी के आसार काफी बढ़ जाते हैं. इस फॉर्मूले ने भाजपा के लिए फिर काम किया है. यहां विस्तार से पढ़ें…

02 Mar 2023 19:26 (IST)

Maharashtra Bypolls Results Update: पिंपरी चिंचवाड़ सीट पर बीजेपी की बंपर जीत

महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित पिपंरी चिंचवाड़ सीट पर बीजेपी की अश्विनी जगताप को 36 हजार वोटों से जीत मिली है. उन्होंने यहां एनसीपी उम्मीदवार नाना कटे को हराया. इसके अलावा कसबा पेट सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी.

02 Mar 2023 19:02 (IST)

Meghalaya Election Result Live Udpates: कांग्रेस के गढ़ अमपाती में TMC ने लगाई सेंध, मिआनी डी शिरा ने हासिल की जीत

मेघालय (Meghalaya) की अमपाती विधानसभा सीट पर आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) की मिआनी डलबोट शिरा (MIANI D. SHIRA) ने जीत हासिल कर ली है. मिआनी ने नेशनल पीपुल्‍स पार्टी (National People’s Party) के स्टीव एम मारक (STEVIE M. MARAK) को 2277 वोटों के अंतर से हराया है.  इस सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. अमपाती (ST) सीट का लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं.

02 Mar 2023 18:36 (IST)

मेघालय की सत्ता में भी भागीदार बनेगी बीजेपी, हिमंत बिस्व शर्मा ने ट्वीट में दी जानकारी

भारतीय जनता पार्टी ने मेघालय में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की एनपीपी तो समर्थन देने का ऐलान किया है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने इस बाबत ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संगमा ने गृहमंत्री अमित शाह को फोन करके नई सरकार बनाने के लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा था.


इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, ‘बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा जी ने बीजेपी की मेघालय इकाई को अगली सरकार बनाने में एनपीपी को समर्थन देने का निर्देश दिया है.’

02 Mar 2023 18:29 (IST)

Nagaland Assembly Results Update: नगालैंड के जनादेश के लिए पीएम मोदी लोगों को दिया धन्यवाद

पीएम नरेंद्र मोदी ने नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी को समर्थन देने के लिए राज्य की जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘@NDPPofficial और @BJP4Nagaland गठबंधन को राज्य की सेवा करने के लिए एक और जनादेश का आशीर्वाद देने के लिए मैं नगालैंड के लोगों का धन्यवाद देता हूं. डबल इंजन की सरकार प्रदेश की प्रगति के लिए काम करती रहेगी. मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना करता हूं, जिन्होंने यह परिणाम सुनिश्चित किया.’

02 Mar 2023 18:13 (IST)

Meghalaya Assembly Polls: मेघालय के चुनाव नतीजों पर बोले पीएम मोदी- वोट देने वाले सभी लोगों का आभारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह उन सभी लोगों के आभारी हैं जिन्होंने मेघालय विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन किया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘हम मेघालय के विकास पथ को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे और राज्य के लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उनके द्वारा किए गए प्रयास के लिए भी आभारी हूं.’

02 Mar 2023 17:44 (IST)

Nagaland Election Result 2023 Update: नगालैंड में भाजपा गठबंधन की प्रचंड जीत, जानें कौन जीता और कौन हारा

नगालैंड की जनता ने इस बार एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन के पक्ष में पिछले चुनाव की तुलना में कहीं ज्यादा समर्थन और वोट दिया है. गठबंधन में हुए समझौते के तहत मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की पार्टी एनडीपीपी ने 60 में से 40 सीटों पर और भाजपा ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था. एक क्लिक में जानें कौन जीता और किसे मिली हार

02 Mar 2023 17:18 (IST)

Meghalaya Election Results Update: मेघालय में बहुमत से दूर रह गई NPP, सरकार गठन के लिए गठबंधन पर मंथन शुरू

मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजों में सीएम कोनराड संगमा की एनपीपी 27 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी 31 सीटों से पार्टी पीछे रह गए.

मेघालय के चुनाव परिणाम

ऐसे में सरकार गठन के गठबंधन पर मंथन का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है बीजेपी अपने पुराने साझेदार के साथ दोबारा गठजोड़ करने पर गंभीरता से विचार रही है. इसके अलावा 5 सीटों पर जीत के साथ तृणमूल कांग्रेस भी मेघालय सरकार का हिस्सा बनने के विकल्प तलाश रही है. पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी के आज शाम मेघालय पहुंचने की खबर है.

02 Mar 2023 16:47 (IST)

Maharashtra Bypolls Result Live: कांग्रेस अध्यक्ष बोले- दो सीटों पर होगी महाविकास अघाड़ी की जीत

उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों के अलावा महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों पिंपरी चिंचवाड़ और कसबा पेठ सीट पर उपचुनाव के नतीजें भी आ रहे हैं. यहां कसबा पेठ सीट पर जहां कांग्रेस को जीत मिली है, वहीं पिंपरी चिंचवाड़ में बीजेपी और एनसीपी उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही हैं.

इसे लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि महा विकास अघाड़ी के दोनों उम्मीदवार जीतेंगे. बीजेपी ने सत्ता का गलत इस्तेमाल किया, गुंडों के जरिए आतंक मचाया, पैसे बांटे गए. जनता ने इसका जवाब वोट से दिया है.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘पिंपरी में मतगणना से पता चलता है कि वहां भी हमारे उम्मीदवार की जीत होगी. महाविकास अघाड़ी नेताओं की आज होगी बैठक, संजय राउत मामले और महंगाई समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.’

02 Mar 2023 16:24 (IST)

Nagaland Election Results 2023: नगालैंड ईसाई बहुल राज्य, फिर क्यों चला बीजेपी का जादू, 37 सीट पर गठबंधन आगे

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नगालैंड की 60 में से 12 सीट पर जीत हासिल कर सत्‍ता भागीदारी हासिल की थी. इस बार बीजेपी गठबंधन 40 सीटों के आसपास हासिल करते हुए दिख रहा है. सवाल ये उठ रहा है कि ईसाई बहुल राज्‍य में बीजेपी को इतनी बड़ी सफलता कैसे मिल रही है. पढ़ें विस्तार से खबर…

अधिक पढ़ें

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर पीएम मोदी ने पार्टी मुख्यालय में पूर्वोत्तर भारत की जनता का खास तरीके से आभार जताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब नॉर्थ-ईस्ट न दिल्ली से दूर है, न दिल्ली से दूर है.

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अंतिम नतीजों के मुताबिक, राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में बीजेपी आईपीएफटी गठबंधन को 34 सीटों को जीत मिली है, इनमें से 32 सीटें बीजेपी के नाम रहीं. वहीं कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन 14 सीटों पर सिमट गया, जबकि पहली बार चुनाव लड़ रही टिपरा मोथा पार्टी के 13 उम्मीदवारों को जीत मिली है.

राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी टाउन बोरडोवली सीट से जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने राज्य के चुनाव परिणामों पर कहा, ‘हमने पहले भी कहा था कि बीजेपी एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी और अब तक के नतीजे बता रहे हैं कि हम सरकार बना रहे हैं. मैं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम अधिक सीटों की उम्मीद कर रहे थे और चुनाव के बाद विश्लेषण करेंगे कि ऐसा क्यों नहीं हुआ. मैं (विजयी) प्रमाणपत्र लेने जा रहा हूं. केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय की जाएगी.’

नगालैंड में निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा उसकी अलायंस पार्टनर नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी फिर से सरकार बना रहे हैं. यहां भाजपा और एनडीपीपी 38 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 14 सीटों पर आगे हैं. कॉनरॉड संगमा की पार्टी एनपीपी 4 और एनपीएफ 3 सीटों पर आगे है. कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर आगे है. मेघालया में कॉनरॉड संगमा की एनपीपी 28 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वह बहुमत के आंकड़े से 3 सीट दूर है. यहां अन्य 17 सीटों पर आगे हैं, जिनमें कुछ छोटी स्थानीय पार्टियां शामिल हैं. मतगणना के शुरुआती कुछ घंटों में 22 सीटों पर लीड लेकर बड़े उलटफेर की संभावना को जन्म देने वाली टीएमसी अब सिर्फ 6 सीटों पर सिमटती दिख रही है. मेघालय में कांग्रेस और भाजपा 4 4 सीटों पर लीड कर रहे हैं. त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय चुनाव के परिणामों पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भाजपा जिस तरह से उत्तर पूर्व में जीत प्राप्त कर रहे हैं उसका एक कारण है कि मोदी जी ने जितना काम किया है वो लोगों तक पहुंच रहा है. चुनाव जीत रहे हैं तो इसका मतलब है कि हम लोगों का विश्वास प्राप्त कर रहे हैं.

नगालैंड में मतगणना गुरुवार सुबह आठ डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू हुई. नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसवि पार्टी (एनडीपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था. एनडीपीपी ने 40, जबकि भाजपा ने 20 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने 22 सीट पर चुनाव लड़ा था. वर्ष 2003 तक राज्य पर राज करने वाली कांग्रेस ने 23 सीट पर किस्मत आजमाई. वर्तमान विधानसभा में उसका कोई सदस्य नहीं है. त्रिपुरा में एक चरण में 16 फरवरी को मतदान संपन्न हुए थे, जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोट पड़े थे. तीनों ही राज्यों में विधानसभा सीटों की संख्या 60 है. उपरोक्त तीन राज्यों में त्रिपुरा ऐसा है जिस पर राष्ट्रीय स्तर पर सबकी निगाहे थीं, क्योंकि वैचारिक रूप से यहां जीत दर्ज करना भाजपा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा था. भाजपा का प्रदर्शन महत्वपूर्ण इसलिए भी है कि क्योंकि पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों कांग्रेस और वाम दलों ने राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पहली बार हाथ मिलाया था. राष्ट्रीय दलों के बीच इस लड़ाई में प्रद्योत देबबर्मा के नेतृत्व वाला तीपरा मोथा भी है जो एक प्रदेश की राजनीति में एक प्रभावी ताकत के रूप में उभरी है. जनजातीय आबादी के एक बड़े हिस्से के बीच इसके प्रभाव ने पारंपरिक पार्टियों को परेशान किया है.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें