रूस के लिए काम कर रहे थे डोनाल्ड ट्रंप? जांच करेगी FBI

(फाइल फोटो- डोनाल्ड ट्रंप)
एफबीआई ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रूस के लिए काम कर रहे थे या नहीं.
- भाषा
- Last Updated: January 12, 2019, 6:22 PM IST
क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रूस के लिए काम कर रहे थे? अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने इस बात की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि ट्रंप ने मई 2017 में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के तत्कालीन प्रमुख जेम्स बी कोमी को अचानक निलंबित कर दिया था, जो राष्ट्रपति पद के लिए ट्रम्प के अभियान में रूसी सरकार के कथित हस्तक्षेप की जांच कर रहे थे.
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से अपनी एक खबर में कहा कि एफबीआई ने ट्रम्प के खिलाफ जांच शुरू की थी. कानून लागू करने वाली एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी थी कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति ने जानबूझकर रूस के लिए काम किया या अनजाने में वह मॉस्को के चुंगल में फंस गए.
(यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने छोड़ी शटडाउन मीटिंग, बताया- वक्त की बर्बादी)
समाचार पत्र ने शुक्रवार को अपनी एक खबर में कहा कि ट्रम्प के अपने कृत्य राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक संभावित खतरा पैदा कर सकते हैं.‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने कहा, ‘सार्वजनिक रूप से इस बात का कोई सबूत सामने नहीं आया है कि ट्रम्प ने गुप्त रूप से रूसी सरकार के अधिकारियों से कोई सम्पर्क किया या उनसे कोई निर्देश लिया.’ बहरहाल व्हाइट हाउस ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की इस खबर को बकवास करार दिया है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा, ‘यह बकवास है. जेम्स कॉमी को पक्षपातपूर्ण रवैये के चलते निलंबित किया गया और उनके डिप्टी एंड्रयू मैककेबे जो उस समय के प्रभारी थे, सब जानते हैं कि वह महा झूठे हैं, जिसे एफबीआई ने निलंबित किया था.
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा जिन्होंने रूस और अन्य विदेशी विरोधियों को अमेरिका को प्रभावित करने दिया उससे अलग राष्ट्रपति ट्रम्प वास्तव में रूस के साथ कठोर रहे हैं.’ एफबीआई ने ट्रम्प के खिलाफ जांच के सिलसिले में काई टिप्पणी नहीं की है.
यह भी पढ़ें- ट्रंप का ऐलान- H1B वीसा नियमों में होंगे बदलाव, टैलेंटेड प्रोफेशनर्स को मिलेगा मौका
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से अपनी एक खबर में कहा कि एफबीआई ने ट्रम्प के खिलाफ जांच शुरू की थी. कानून लागू करने वाली एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी थी कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति ने जानबूझकर रूस के लिए काम किया या अनजाने में वह मॉस्को के चुंगल में फंस गए.
(यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने छोड़ी शटडाउन मीटिंग, बताया- वक्त की बर्बादी)
समाचार पत्र ने शुक्रवार को अपनी एक खबर में कहा कि ट्रम्प के अपने कृत्य राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक संभावित खतरा पैदा कर सकते हैं.‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने कहा, ‘सार्वजनिक रूप से इस बात का कोई सबूत सामने नहीं आया है कि ट्रम्प ने गुप्त रूप से रूसी सरकार के अधिकारियों से कोई सम्पर्क किया या उनसे कोई निर्देश लिया.’ बहरहाल व्हाइट हाउस ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की इस खबर को बकवास करार दिया है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा, ‘यह बकवास है. जेम्स कॉमी को पक्षपातपूर्ण रवैये के चलते निलंबित किया गया और उनके डिप्टी एंड्रयू मैककेबे जो उस समय के प्रभारी थे, सब जानते हैं कि वह महा झूठे हैं, जिसे एफबीआई ने निलंबित किया था.
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा जिन्होंने रूस और अन्य विदेशी विरोधियों को अमेरिका को प्रभावित करने दिया उससे अलग राष्ट्रपति ट्रम्प वास्तव में रूस के साथ कठोर रहे हैं.’ एफबीआई ने ट्रम्प के खिलाफ जांच के सिलसिले में काई टिप्पणी नहीं की है.
यह भी पढ़ें- ट्रंप का ऐलान- H1B वीसा नियमों में होंगे बदलाव, टैलेंटेड प्रोफेशनर्स को मिलेगा मौका
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स