नई दिल्ली. जाने-माने टीवी पत्रकार रोहित सरदाना (Rohit Sardana) का शुक्रवार को निधन हो गया दिया. वो 41 साल के थे और कुछ दिन से कोरोना संक्रमित थे. तब से वो होम आइसोलेशन में थे. जानकारी के मुताबिक, दोपहर को उन्हें हार्ट अटैक आया. सरदाना अपने पीछे पत्नी और दो बेटियां छोड़ गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित सरदाना के निधन पर शोक जाहिर किया है. पीएम ने ट्विटर पर लिखा- 'रोहित सरदाना के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को अपनी चरणों में स्थान दें.'

पीएम मोदी का ट्वीट
कोरोना संक्रमित होने के बाद भी रोहित सरदाना घर से काम कर रहे थे. गुरुवार देर रात तबीयत बिगड़ने पर उन्हें नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुक्रवार को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.
रोहित सरदाना ने खुद ट्विटर के जरिए कोरोना संक्रमित होने की खबर दी थी. 24 अप्रैल को उन्होंने ट्वीट किया था- 'एक हफ़्ते पहले बुख़ार और बाक़ी लक्षण आने के बाद टेस्ट कराया था. RTPCR नेगेटिव आया लेकिन CTScan से कोविड की पुष्टि हो गई थी. अभी हालत पहले से बेहतर है. आप सभी अपना और अपने परिवारजनों का ख़याल रखें.'

रोहित सरदाना का ट्वीट
सरदाना के निधन पर News18 India के एंकर और पत्रकार अमीश देवगन ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- 'मेरे मित्र पत्रकार रोहित सरदाना की निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. महादेव अपने चरणों में स्थान दो.'
सीनियर जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई ने रोहित सरदाना की मौत की जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'दोस्तों बेहद दुखद खबर है. मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है. उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना.'

राजदीव सरदेसाई का ट्वीट.
वहीं, सीनियर जर्नलिस्ट सुधीर चौधरी ने भी ट्वीट किया- 'अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ कांपने लगे. हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी. ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी. इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफ़ी है.... ॐ शान्ति.'

सुधीर चौधरी का ट्वीट.
लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों 'आज तक' न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो 'दंगल' की एंकरिंग करते थे. 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था.
रोहित सरदाना मूल रूप से हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे. उन्होंने डेढ़ दशक से ज्यादा समय तक मीडिया में काम किया है. आजतक से पहले वो जी न्यूज में बतौर एंकर काम कर चुके थे. उससे पहले रोहित सरदाना ऑल इंडिया रेडियो, ईटीवी, सहारा समय में भी रह चुके थे.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 13:10 IST