चींटियां कर रही थीं सोने की चेन की चोरी, लोगों ने पूछा- किस धारा में होगी गिरफ्तारी?

वी़डियो IPS दीपांशु काबरा ने ट्वीट किया. 15 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चीटियां, सोने की चेन को अपने साथ ले जा रही हैं.
वी़डियो IPS दीपांशु काबरा ने ट्वीट किया. 15 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चीटियां, सोने की चेन को अपने साथ ले जा रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: March 25, 2021, 3:51 PM IST
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर अजब गजब वीडियोज वायरल होते हैं. कई ऐसे वीडियोज हैं जिन्हें देखने के बाद अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होता है. कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर एक ओर जहां अचंभित होंगे तो वहीं दूसरी ओर सेआपको प्रेरणा भी मिलेगी कि कई सारी ताकतें एक साथ मिल जाएं तो किसी नामुमकिन काम को मुमकिन किया जा सकता है.
यह वीडियो आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्वीट किया. 15 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चीटियां, सोने की चेन को अपने साथ ले जा रही हैं. यह वीडियो ट्वीट कर आईपीएस काबरा ने लिखा है- 'सबसे छोटे गोल्ड स्मगलर्स.'
आप यह वीडियो यहां देख सकते हैं-

रिंकू ने लिखा, 'कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है.' रविकांत ने लिखा, 'सर इतना तो अंग्रेजों ने भी नहीं लूटा होगा.' पंकज ने लिखा, 'क्या इन छोटे अपराधियों के लिए कोई जेल है सर?'
यह वीडियो आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्वीट किया. 15 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चीटियां, सोने की चेन को अपने साथ ले जा रही हैं. यह वीडियो ट्वीट कर आईपीएस काबरा ने लिखा है- 'सबसे छोटे गोल्ड स्मगलर्स.'
आप यह वीडियो यहां देख सकते हैं-
काबरा के ट्वीट पर यतेंद्र नाथ झा ने पूछा है- 'आप इनके खिलाफ आईपीसी धारा के तहत मामला दर्ज करेंगे.' रवि कुमार त्रिपाठी ने लिखा, 'ये नन्हे चोर तो बड़े काम के लग रहे हैं. पुलिस बार-बार फुटेज देखने के बाद भी सही आरोपी को नहीं पकड़ पाएगी.' पुरुषोत्तम व्यास ने लिखा, 'आपकी नजरों से तो ये भी ना बच सके.' सौरभ ने लिखा, 'यह एकता की ताकत का सबसे अच्छा उदाहरण है.'Smallest Gold Smugglers! 😅 pic.twitter.com/6kBASYP0si
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 24, 2021
रिंकू ने लिखा, 'कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है.' रविकांत ने लिखा, 'सर इतना तो अंग्रेजों ने भी नहीं लूटा होगा.' पंकज ने लिखा, 'क्या इन छोटे अपराधियों के लिए कोई जेल है सर?'