सरिता विहार हत्याकांड के सिलसिले में उबर ड्राइवर गिरफ्तार

सरिता विहार हत्याकांड के सिलसिले में उबर ड्राइवर गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सरिता विहार में पिछले महीने एक कलेक्शन एजेंट के साथ कथित लूट और उसकी हत्या के सिलसिले में पुलिस ने उबर के 26 वर्षीय ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.
- भाषा
- Last Updated: October 1, 2018, 11:23 PM IST
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सरिता विहार में पिछले महीने एक कलेक्शन एजेंट के साथ कथित लूट और उसकी हत्या के सिलसिले में पुलिस ने उबर के 26 वर्षीय ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि पुल प्रह्लादपुर इलाका निवासी अविनाश को रविवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी भिकम अभी भी फरार है.
19 सितंबर को दोनों आरोपियों ने राइटर सेफगार्ड नामक कंपनी के कलेक्शन एजेंट 30 वर्षीय रघुवीर प्रसाद मीणा को कथित रूप से लूटा और उसकी हत्या कर दी. घटना के दिन मीणा के पास 11,32,590 रुपए नकदी थी.
दोनों आरोपियों की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की. उसी आधार पर रविवार को अविनाश को गिरफ्तार किया गया. दक्षिण-पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि अविनाश के पास से 81,600 रुपए और अपराध में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की गई है.
19 सितंबर को दोनों आरोपियों ने राइटर सेफगार्ड नामक कंपनी के कलेक्शन एजेंट 30 वर्षीय रघुवीर प्रसाद मीणा को कथित रूप से लूटा और उसकी हत्या कर दी. घटना के दिन मीणा के पास 11,32,590 रुपए नकदी थी.
दोनों आरोपियों की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की. उसी आधार पर रविवार को अविनाश को गिरफ्तार किया गया. दक्षिण-पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि अविनाश के पास से 81,600 रुपए और अपराध में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की गई है.