नई दिल्ली. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (K Chandrashekhar Rao) महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात करने जा रहे हैं. खबर है कि दोनों नेताओं के बीच यह बैठक 20 फरवरी को आयोजित होगी. सीएम ठाकरे ने फोन पर बात कर तेलंगाना के अपने समकक्ष को मुंबई आने का न्यौता दिया है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा तैयार करने को लेकर बड़ी चर्चा हो सकती है. खास बात है कि केसीआर पहले भी गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों से एकजुट होने का आह्वान कर चुके हैं. राव जल्द ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर सकते हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है, ‘तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव 20 फरवरी को मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सीएम ठाकरे के निमंत्रण पर मुलाकात करेंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने संघीय न्याय के लिए सीएम केसीआर की तरफ से शुरू की गई जंग में पूरा समर्थन जाहिर किया है.’
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Politics : कांग्रेस जीती तो कौन बनेगा CM? हरीश रावत के बयान से पार्टी में खींचतान शुरू
एचडी देवगौड़ा ने भी जताया समर्थन
भाषा के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के साथ फोन पर बात की और भाजपा की कथित ‘ध्रुवीकरण की राजनीति’ के खिलाफ राव की लड़ाई को समर्थन जताया. मुख्यमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राव ने गौड़ा से कहा कि वह बेंगलुरु का दौरा कर इस मुद्दे पर उनसे मुलाकात करेंगे.
हाल ही में राव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि इसे देश से ‘निष्कासित’ कर देना चाहिए नहीं तो देश ‘बर्बाद’ हो जाएगा. उन्होंने भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए सियासी ताकतों से एक साथ आने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, ‘पूरा देश हिजाब मुद्दे पर शांत है, क्या होगा अगर कर्नाटक की तरह यह नफरत पूरे देश में फैल गई तो? नफरत की राजनीति से बचना चाहिए. देश की सभी राजनीतिक ताकतों को एक साथ आना चाहिए और भाजपा को बाहर कर देना चाहिए.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM KCR, Uddhav thackeray