अतीक अहमद के चेहरे की रेखाएं साफ कह रही थीं कि वह काफी दहशत में है.
शिवपुरी. पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद को यूपी पुलिस की एक टीम गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती सेंट्रल जेल से प्रयागराज लेकर आ रही है. अतीक इस जेल में जून 2019 से बंद है. अतीक को लेकर आ रहा पुलिस का काफिला गुजरात से राजस्थान होते हुए सोमवार सुबह एमपी बॉर्डर में दाखिल हुआ.
राजस्थान सीमा से सटे मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पुलिस का काफिला थोड़ा देर के लिए रोका गया. इस दौरान अतीक जब पुलिस वाहन से उतरा तो उसके चेहरे की रेखाएं कह रही थीं कि वह काफी दहशत में है. ऐसे में अतीक अहमद से न्यूज़18 इंडिया ने पूछा कि ‘डर लग रहा है क्या?’ तो उसने जवाब में कहा- ‘काहे का डर?’
अतीक अहमद को प्रयागराज लेकर आ रही यूपी पुलिस का काफिला शिवपुरी के बाद झांसी जिले से गुजरेगा. फिर वहां से झांसी-कानपुर नेशनल हाइवे पर 120 किलोमीटर का सफर तय करते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से होते हुए प्रयागराज पुहंचेगा.
बता दें कि वर्ष 2019 से साबरमती जेल में बंद अतीक को उमेश पाल के अपहरण के एक पुराने मामले में वापस प्रयागराज लाया जा रहा है, जिसमें वह मुख्य आरोपी है. अतीक को इस मामले में 28 मार्च को सुबह 11 बजे प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा. प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि अतीक को एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, जो 28 मार्च को एक अपहरण मामले में आदेश पारित करने वाली है, जिसमें वह आरोपी है.
अतीक अहमद वर्ष 2005 में तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. उसके खिलाफ उमेश पाल की हत्या के मामले में हाल ही में मामला दर्ज किया गया था.
.
Tags: Atiq Ahmed, Prayagraj News, UP ATS, UP police